Buxar Top News: पूर्वांचल भोजपुरी समाज जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने प्रभंजन भारद्वाज ..
वक्तव्य का समुचित परिमार्जन करते हुए भाषा, संस्कृति, समाज रचनाधर्मिता अश्लीलता तथा आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के विषय पर अपना वक्तव्य उपस्थित प्रबुद्धजनों के समक्ष रखा.
- भोजपुरी से अश्लीलता तथा भाषा की उन्नति जैसे मुद्दों को लेकर की गई बैठक.
- प्रबुद्धजनों ने रखे अपने विचार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्वांचल भोजपुरी समाज जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बक्सर में की गई. बैठक में राष्ट्रीय संयोजक धीरज गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान में भोजपुरी की उन्नति अश्लीलता की समाप्ति, जिला स्तर पर सह समितियों का गठन आठवीं अनुसूची में शामिल कराने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभंजन भारद्वाज तथा संचालन शिवबहादुर पांडेय प्रीतम ने किया. विचारों के आदान-प्रदान के क्रम में महेश्वर ओझा "महेश", रामेश्वर मिश्र "विहान", त्रिलोकीनाथ पांडेय, अखिलेश्वर मिश्र, अरुण मिश्र, अश्विनी राय, जितेंद्र मिश्र, उमेश कुमार पाठक "रवि", मनोज कुमार चौबे, गोलू गोसाई तथा रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने भोजपुरी के विकास आठवीं अनुसूची में जगह और अश्लीलता से मुक्ति पर अपने अपने विचार रखें. उसके पश्चात कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें सर्वसम्मति से प्रभंजन भारद्वाज को समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने सारे मुद्दों तथा सभी के द्वारा दिए गए वक्तव्य का समुचित परिमार्जन करते हुए भाषा, संस्कृति, समाज रचनाधर्मिता अश्लीलता तथा आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के विषय पर अपना वक्तव्य उपस्थित प्रबुद्धजनों के समक्ष रखा. तत्पश्चात सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया. अंत में देवरिया से पधारे जावेद अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Post a Comment