Header Ads

Buxar Top News: जिलाधिकारी ने की पोलियो अभियान की शुरुआत, पहले दिन 52 हज़ार बच्चों ने पी "दो बूँद जिंदगी की" ..



इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पोलियो की दवा से निर्धारित उम्र का कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने बच्चे को भी पोलियो की दवा पिलाई. 
- सदर अस्पताल में जिलाधिकारी ने पोलियो ड्राप पिलाकर क्या किया अभियान का शुभारंभ.
- सिविल सर्जन समेत मौजूद रहे सभी चिकित्सकीय पदाधिकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:   जिले में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया. जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सदर अस्पताल में नौनिहालों को इसकी खुराक पिला कर आ अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पोलियो की दवा से निर्धारित उम्र का कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने बच्चे को भी पोलियो की दवा पिलाई. 

मौके पर सिविल सर्जन डॉ.किरण कुमार लाल ने कहा कि अभियान के दौरान किसी स्तर पर लापरवाही उजागर हुई तो संबंधित पदाधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पहले दिन करीब 52 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई. सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान हर जगह समय से शुरू हुआ और इस दौरान कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है. सीएस ने बताया कि इस बार के अभियान में 2 लाख 98 हजार 167 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए घर-घर दवा पिलाने के लिए 617 टीमों को लगाया गया है। वहीं, चौक-चौराहों, बस स्टेशन आदि के लिए 107 ट्रांजिट टीमों को लगाया गया है। जबकि, ईंट भट्ठों पर काम करने वाली महिलाओं के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए 13 मोबाइल टीमों को लगाया गया है। इस तरह कुल 749 टीमों को लगाया गया है. सीएस ने बताया कि पोलियो की दवा के उठाव के लिए 44 सब डिपो बनाए गए हैं. जबकि, अभियान पर निगरानी रखने के लिए 226 सुपरवाइजर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जिले में एक नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है.


 मौके पर जिलाधिकारी एवं सीएस के अलावा डीआईओ डॉ.राजकिशोर सिंह, वीबीडीसीओ डॉ.शैलेन्द्र कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह, यूनिसेफ की को-आर्डिनेटर शगुफ्ता जमील, यूएनडीपी के मनीष कुमार, डीपीएम धनंजय शर्मा, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह, डीपीसी जावेद आबिदी आदि मौजूद थे.

















No comments