Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: एम्स के तर्ज पर विकसित होगा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का अस्पताल ..



बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अस्पताल को एम्स के तर्ज पर विकसित करने पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग 22 जिलों से आने वाले मरीजों को सीधा लाभ मिल सकेगा. अस्पताल खुलने से बक्सर लोकसभा के लोगों को इसका सबसे ज्यादा लाभ होगा.

  • - केंद्र सरकार के स्वास्थ एवं परिवार मंत्रालय एवं केंद्र सरकार के  शिक्षा मंत्रालय के बीच हुआ एकरारनामा, दिसंबर 2018 तक तय हो जाएगा कार्य पूरा.
  • - टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की शाखा स्थापित 1 मई इसे शुरू हो चुका है ओ.पी.डी.
  • - बिहार एवं उत्तरप्रदेश के 22 जिलों के मरीजों को सीधा लाभ ,अब नही जाना पड़ेगा बाहर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जनता के हित मे नए नए योजनाओं का शुभारंभ कर रही है. स्वास्थ के क्षेत्र में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके उसी क्रम में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अस्पताल को एम्स के तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है.

शनिवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रांगण में स्वास्थ विभाग भारत सरकार एवं शिक्षा विभाग भारत सरकार का सयुक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें केंद्र सरकार के दोनो मंत्रालयों के मंन्त्रीगण उपस्थित हुए. स्वास्थ मंत्रालय से स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा,  स्वास्थ एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, अनुप्रिया पटेल, वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावेडकर, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, तथा अन्य कार्यकर्ताओं में नितिन मुकेश, अजय मिश्रा, लक्ष्मी कांत, अश्विनी कुमार ओझा, आदित्य पाण्डेय, रवि राय, जय सोनी, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे.

तेजी से हो रहा कैंसर अस्पताल का इलाज़: 

कैंसर मरीजों के लिए भारत सरकार एवं टाटा मेमोरियल कैंसर अस्ताल मुम्बई द्वारा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रांगण में कैंसर अस्पताल का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है जिसे  दिसंबर 2018 तक समाप्त कर अस्पताल शुरू करने की बात है. फिलहाल बनारस के रेलवे अस्पताल लहरताला को टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल ने ले लिया है. हालांकि, 1 मई 2018 से ओ.पी. डी. एवं आपरेशन, कीमो, रेडिएशन शुरू कर दी गयी है.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अस्पताल को एम्स के तर्ज पर विकसित करने पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग 22 जिलों से आने वाले मरीजों को सीधा लाभ मिल सकेगा. अस्पताल खुलने से बक्सर लोकसभा के लोगों को इसका सबसे ज्यादा लाभ होगा.

















No comments