Buxar Top News: युवाओं की टोली ने निभाया वादा, 15वें रविवार भी जारी रखा अंत्योदय अभियान ..
गिट्टू ने बताया कि आज समयाभाव के कारण थोड़ा विलंब हुआ फिर भी आंदोलन की पूरी टीम ने 15 वें रविवार को अंत्योदय हमारा लक्ष्य अभियान को जारी रखा.
-युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी के नेतृत्व में चला अभियान.
- शिक्षकों तथा युवाओं ने भी दिया योगदान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी के साथ युवाओं की टोली ने 15 वें रविवार एक बार फिर अंत्योदय अभियान को जारी रखा. इसके तहत भूख से पीड़ित लोगों के बीच जाकर फूड पैकेट वितरित किए गए. गिट्टू ने बताया कि आज समयाभाव के कारण थोड़ा विलंब हुआ फिर भी आंदोलन की पूरी टीम ने 15 वें रविवार को अंत्योदय हमारा लक्ष्य अभियान को जारी रखा. उन्होंने बताया कि आज के अभियान में महाभारत क्लॉसेज के आदित्या सर, बच्चन सर, राजू दुबे, बड़क पांडेय, मणिकांत, उत्तम पांडेय, मोनू ओझा, राहुल सिंह उपस्थित रहे.
Post a Comment