Header Ads

Buxar Top News: ताड़का नाला के समीप कटाव, मिट्टी छोड़ उखड़े पेड़, हादसे की आशंका से सहमे लोग ..



उन्होंने यह आश्वस्त किया कि बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तत्पर है और अगर इस तरह की सूचना मिली है तो वह तत्काल संबंधित अधिकारियों भेजकर स्थल का निरीक्षण करते हुए शीघ्र कटाव निरोधी उपाय कराने की पहल करेंगे.

- कटाव की जद में आ कर जलमग्न हुए घर तो बढ़ी लोगों की चिंता.
- सदर अनुमंडलाधिकारी ने दिया आश्वासन, प्रशासन करेगा निरोधात्मक पहल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  गंगा के जलस्तर में  धीरे धीरे ही सही लेकिन क्रमशः तेजी जारी है. विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट के समीप बने ताड़का नाले के समीप हुए कटाव के कारण लोगों की चिंता बढ़ने लगी है.  इसी बीच जब मिट्टी को पकड़कर रखने वाले पेड़ जब भरभराकर जलमग्न हो जाए तो सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि हादसा  कितना नजदीक है. जिला प्रशासन जहां एक और तटबंधों तथा तटबंधों के आसपास अपनी नजरें बनाए रखे हुए है, वहीं शहरी क्षेत्रों से ध्यान हटना लाजमी है. रामरेखा घाट स्थित लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट धर्मशाला के प्रबंधक बाल किशन सिंह ने बताया की ताड़का नाला से मिट्टी के कटाव की जद में आकर दो पेड़ भी गिर चुके हैं। ऐसे में स्थानीय मंदिर, मठिया के साथ-साथ रामरेखा घाट के समीप बने कई घर जलमग्न हो सकते हैं.

इस बाबत  सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया की उन्होंने शनिवार की शाम को गंगा के समीपवर्ती इलाकों का निरीक्षण किया था. उस समय इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई थी. हालांकि उन्होंने यह आश्वस्त किया कि बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तत्पर है और अगर इस तरह की सूचना मिली है तो वह तत्काल संबंधित अधिकारियों भेजकर स्थल का निरीक्षण करते हुए शीघ्र कटाव निरोधी उपाय कराने की पहल करेंगे.

















No comments