Header Ads

Buxar Top News: श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए संजीत, मदद को आगे आए कई हाथ ..



आश्रम के महंथ राजाराम शरण दास जी महाराज ने कहा कि दिवंगत पत्रकार के पुत्र को आश्रम की तरफ से पढ़ाने की कोशिश की जायेगी. उच्च शिक्षा तक भार वहन करने के लिए आश्रम प्रबंधन सदैव तैयार है. बशर्ते इसमें परिजनों की सहमति जरूरी है. 

- गोयल धर्मशाला में आयोजित किया गया श्रद्धांजलि समारोह.
- संजीत के मित्रों समेत समाज के हर वर्ग के लोग रहे शामिल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दिवंगत पत्रकार संजीत उपाध्याय के सम्मान में रविवार को गोयल धर्मशाला में साहित्यकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम नया बाजार के महंथ राजाराम शरण दास जी महाराज, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ के.के. उपाध्याय के अलावे बक्सर व डुमरांव के पत्रकार, छायाकार तथा विभिन्न दलों के प्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे. श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी लोगों ने उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की. इस मौके पर सदर विधायक श्री तिवारी कहा कि दिवंगत पत्रकार संजीत उपाध्याय के बारे में उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि उनकी हत्या की गई है. वे विधानसभा में बुलंदी के साथ पत्रकार हत्याकाण्ड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करेंगे. साथ ही जो बन पड़ेगा वह हर मदद करने के लिए हमेशा आगे रहेंगे. 

सदर एसडीओ नेे कहा कि दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को जितनी भी मदद दी जाये वह बेहतर होगी. समाजसेवा सबसे बड़ा जनसेवा है. दुःख की घड़ी में अधिक से अधिक सहयोग देने की आवश्यकता महसूस की जाती है. आश्रम के महंथ राजाराम शरण दास जी महाराज ने कहा कि दिवंगत पत्रकार के पुत्र को आश्रम की तरफ से पढ़ाने की कोशिश की जायेगी. उच्च शिक्षा तक भार वहन करने के लिए आश्रम प्रबंधन सदैव तैयार है. बशर्ते इसमें परिजनों की सहमति जरूरी है. 

इस दौरान दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को सहयोग राशि लोगों ने प्रदान किया. जिसे पत्रकार के परिजनों को समर्पित किया जायेगा. इस मौके पर डॉ. शशांक शेखर, बब्लू उपाध्याय, श्रीमन नारायण पाण्डेय, राम इकबाल ठाकुर, ओमकार नाथ मिश्र, अशोक कुमार सिंह, अविनाश उपाध्याय, प्रमोद चौबे, बंटी, निशांत, चंद्रकांत निराला, कपीन्द्र किशोर भारद्वाज, आशुतोष कुमार सिंह, रजनीकांत, धर्मेंद्र पाठक, आलोक, प्रह्लाद, मनीष, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह, सुंदरलाल, श्रीकांत दूबे, अनिल कुमार ओझा, गिरीश द्विवेदी, सुनील शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, अतीत श्रीवास्तव, रंजीत पांडेय, रवि मिश्रा, संजय उपाध्याय, अजय राय, अमित चंद्रा के अलावे अशोक कुमार सिंह,  रमेश सिंह, डॉ. बिनोद कुमार सिंह, प्रो. कमल बिहारी सिंह, कार्यक्रम के संयोजक मंगलेश तिवारी, धीरज कुमार वर्मा, संजय सिंह, लता श्रीवास्तव, नियमतुल्लाह फरीदी, बबन सिंह डॉ. दीपक राय, राजेश कुमार चौबे, माइकल पांडेय, अरुण उपाध्याय, विमल यादव, रामजी सिंह, डॉ मनोज यादव, संतोष कुमार पांडेय, पप्पू पांडेय, अनिल कुमार उपाध्याय, झुन्ना शुक्ला, रिंकू चौबे, परशुराम चतुर्वेदी, भरत प्रधान, अशोक सिंह, अखिलेश पांडेय, राजा पहवा, गिट्टू तिवारी, ओम जी, अजय मिश्र सहित अनेक लोगों ने मौजूद होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत पत्रकार के प्रति अपनी संवेदना जताई.

















No comments