Header Ads

Buxar Top News: चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार...



राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा सिकरौल रोड पर बरताली पुल के समीप लूट की योजना बना रहे दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए
                        प्रतीकात्मक तस्वीर

- अपराधियों के पास से एक कट्टा एवं 15 कारतूस बरामद .

- एसपी ने बताया की अपराधियों पर हत्या लूट और आर्म्स एक्ट के मामले हैं दर्ज .

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा सिकरौल रोड पर बरताली पुल के पास से दो अपराधी गिरफ्तार किए गए. अपराधियों के पास एक कार दो बाइक कट्टा एवं 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में अपराधियों के हत्या लूट एवं आर्म्स एक्ट के अन्य गंभीर मामलों में संलिप्त होने की जानकारी पुलिस को हाथ लगी. एसपी राकेश कुमार ने बताया की रविवार की देर रात सरैया गांव के पास अपराधियों के जुटान की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी.
 एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में राजपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने चालाकी से घेराबंदी घर स्थानीय थाना के बहुआरा गांव के अजीत साह और सरेंजा गांव के दिनेश चौहान को रंगेहाथ हथियार एवं दिनारा थाना में लूटी गई  बाइक तथा एक कार के साथ गिरफ्तार की गई. एसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों पर लूट हत्या एवं आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं. अजीत साह पर वर्ष 2007 में हत्या का मामला भी दर्ज है.



















x

No comments