Header Ads

Buxar Top News: सावन की दूसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब हर हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिव मंदिर...



शहर के विभिन्न शिव मंदिरों मे शिव भक्तों का सावन की दूसरी सोमवारी पर उमड़ा हुजूम. हजारों श्रद्धालुओं ने शिवालयों मे किया दूध व जल से अभिषेक

- सावन की दूसरी सोमवारी को विशेष संयोग का था मुहूर्त.

- इस योग मे भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से भक्तों को मिलता है अनंत लाभ.

बक्सर टॉप न्यूज: श्रावणी महोत्सव के दूसरे सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवों के देव महादेव की आराधना की गई मंदिरों में ॐ नमः शिवाय व हर हर महादेव की जयघोष होती रही.
इस पावन अवसर पर श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किए तथा पुष्प धूप दीप व बिल्व पत्र से पुजा कर मनोवांछित फल की कामनाएं किए.

विभिन्न मंदिरों में शिव पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
पूजा के दौरान शंख एवं घंटे घड़ियाल की आवाज गूंजते रहे.
 धूप दीप व चंदन के गंध से मंदिरों की फिजा महक उठी. बोल बम व हर-हर महादेव के जयघोष से पूरे शहर का माहौल भक्ति में बना रहा.
इस मौके पर शहर के श्रद्धालु अहले सुबह गंगा घाटों पर पहुंचे.

 इसके बाद गंगा में डुबकी लगाएं तथा पवित्रता के साथ गंगाजल लेकर मंदिरों में गए. तत्पश्चात भगवान शिव का जलाभिषेक किए. देर शाम मंदिरों में विशेष पूजा पाठ एवं महा आरती का भी आयोजन किए गए. भजन कीर्तन की धुन पर श्रद्धालु देर रात तक झुमके रहे पूजा के लिए रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर,सोहनी पट्टी स्थित गौरी शंकर मंदिर, चरित्रवन स्थित नाथ अखाड़ा, पंचमुखी महादेव मंदिर, सोमेश्वर नाथ मंदिर, बाजार समिति रोड स्थित पातालेश्वर नाथ मंदिर व सिविल लाइन स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भीड़ लगी रही.
सावन की दूसरी सोमवारी के विशिष्ट महत्व को देखते हुए शहर के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
शाम होते ही मंदिर रंग बिरंगी झालर व लाइट की रोशनी मे नहा गए थे इससे मंदिरों की रौनक देखते ही बन रही थी. हर तरफ मंदिरों में वैदिक मंत्रोचार की ध्वनि गूंज रही थी. युवकों को कौन कहे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक आस्था में मंदिरों की ओर खींचे चले जा रहे थे.


















x

No comments