Header Ads

Buxar Top News: रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर चार घंटे से रुका है रेल तथा सड़क यातयात ..



इस दौरान पुल निर्माण के लिए गाटर वगैरह को पुल पर चढ़ाया जा रहा है. इस कार्य के लिए पूर्व से ही सूचना दी गयी थी. जिसमें कहा गया था कि सुबह आठ से बारह बजे तक यातयात प्रभावित रहने की बात कही गयी थी. 
चल रहा निर्माण कार्य

- चौसा में रेल ओवरब्रिज का हो रहा है निर्माण.
- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लिया गया था 4 घंटे का ब्लॉक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेलवे ओवरब्रिज के  निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को कोचस-चौसा मुख्य मार्ग पर गेट संख्या 78 बी पर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है. जिसको लेकर रेल तथा सड़क यातायात दोनों तकरीबन चार घंटे से रुके हुए हैं. 

इस दौरान पुल निर्माण के लिए गाटर वगैरह को पुल पर चढ़ाया जा रहा है. इस कार्य के लिए पूर्व से ही सूचना दी गयी थी. जिसमें कहा गया था कि सुबह आठ से बारह बजे तक यातयात प्रभावित रहने की बात कही गयी थी. कहा गया था कि निर्माण के कारण रेल तथा सड़क मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रह सकती है. इसी को देखते हुए सुबह आठ बजे से 12 बजे तक तकरीबन चार घंटे रेल तथा सड़क यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

बताते चलें कि बक्सर जिले में चार रेल ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी मिली है. जिसमें चौसा रेल ओवर ब्रिज का काम शुरू कर दिया गया है. मामले में स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए ब्लॉक लेने की आवश्यकता पड़ी.

ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान विभिन्न गाड़ियां बक्सर तथा अन्य रेलवे स्टेशनों पर रोकी गयी हैं.

















No comments