Buxar Top News: देह व्यापार के धंधे से मुक्त युवती पुलिस के लिए बनी सिरदर्द ..
उसका कोई ठिकाना नहीं होने के कारण पुलिस उसे किसी शेल्टर होम के हवाले करना चाहती है. पर कोई उसे रखने को तैयार नहीं. जिससे समस्या बनी हुई है.
- बक्सर में नहीं है अल्पावास गृह नहीं मिल पा रहा आसरा
- बक्सर में भी अल्पावास गृह खुलने की अंतिम प्रक्रिया में.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले दिनों बक्सर के जासो रोड में संचालित देह व्यापार के अड्डे से मुक्त कराई गई युवती पुलिस के लिए अब सरदर्द साबित हो रही है. दरअसल, उसका कोई ठिकाना नहीं होने के कारण पुलिस उसे किसी शेल्टर होम के हवाले करना चाहती है. पर कोई उसे रखने को तैयार नहीं. जिससे समस्या बनी हुई है.
महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि लगभग आठ दिन पूर्व जासो रोड में पुलिस छापेमारी में देह व्यापार के एक अड्डे का खुलासा किया गया था. जहां से महिला संचालिका तथा गृह स्वामी के साथ एक आदिवासी युवती को भी पुलिस ने बरामद किया था. संचालिका तथा गृहस्वामी को देह व्यापार का अड्डा चलाने के आरोप में जेल भेज दिया गया. बरामद युवती को उसके परिजनों अथवा उसके किसी रिश्तेदार को सुपुर्द करना था. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती गूंगी है. वह अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ है. लिहाजा इसके लिए बकायदा कोर्ट से अनुमति लेकर महिला अल्पावास गृह आरा पहुंचाया गया. लेकिन अल्पावास गृह संचालक ने युवती के हाव भाव को देख रखने से इंकार कर दिया. अब दुबारा कोर्ट से पटना स्थित आसरा नामक अल्पावास गृह में भेजने की अनुमति मांगी जा रही है. इसके बाद उसे पटना भेजा जाएगा. हालांकि, आसरा अल्पावास गृह में हाल ही में दो महिलाओं की मौत के बाद वह विवादों के घेरे में है. इधर, जिले में भी अल्पावास गृह खोलने की अनुमति मिल चुकी है और प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है.
Post a Comment