Buxar Top News: "जय मां काली गजाधर गंज वाली" के जय जयघोष से गुंजायमान है वातावरण ..
गजाधर गंज स्थित मां काली की वार्षिक पूजा महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. 12 अगस्त से शुरू पूजन कार्यक्रम में सर्वप्रथम 12 अगस्त से 26 अगस्त तक जलार्पण की शुरुआत की गई.
- 12 अगस्त से जलार्पण के साथ शुरू हो गया वार्षिक पूजन महोत्सव 2018.
- 24 अगस्त को मां को लगाया जाएगा छप्पन भोग 27 को होगा कन्या पूजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गजाधर गंज स्थित मां काली की वार्षिक पूजा महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. 12 अगस्त से शुरू पूजन कार्यक्रम में सर्वप्रथम 12 अगस्त से 26 अगस्त तक जलार्पण की शुरुआत की गई. इसी दौरान 17 अगस्त को माँ की प्रतिमा की स्थापना हुई.
जानकारी देते हुए पुजारी कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि मां के दरबार में आए भक्तों की हर मनोकामना मां पूर्ण करती हैं. आगामी कार्यक्रम में 24 अगस्त को छप्पन भोग तथा 26 अगस्त को सालाना पंचित पूजा तथा 27 अगस्त को कन्या पूजन व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा. वहीं 29 अगस्त को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूजा कार्यक्रम के प्रभारी राहुल कुमार, रामजी गुप्ता, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी विजय व्यास, संरक्षक वार्ड पार्षद किरण देवी, प्रताप सिंह चुनमुन दुबे, श्रीभगवान सिंह, राम मुनि सिंह, वंश नारायण राय, लखन गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, यदु राम, विजय राय, अध्यक्ष कुंवर सिंह, सचिव ज्ञानेश्वर सिंह तथा कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार गुप्ता के सहयोग एवं देख रेख में से पूजनोत्सव भलीभांति संचालित हो रहा है.
दूसरी तरफ पूजनोत्सव के दौरान मां काली के भक्ति गीतों तथा जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा है.
Post a Comment