Header Ads

Buxar Top News: बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार से की लूटपाट, चाकू मारकर किया जख्मी, हवाई फायरिंग करते हुए भागे ..



9:45 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने चाकू के बल पर सड़क से गुजर रहे मिठाई दुकानदार से लूटपाट की कोशिश में उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया. लुटेरों ने उसकी सोने की चेन भी छीन ली. 
सदर अस्पताल में घायल से पूछताछ करते नगर थानाध्यक्ष

- देर शाम तकरीबन पौने नौ बजे का है मामला.
- नई बाजार तथा आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं लुटेरे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार में देर शाम तकरीबन 9:45 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने चाकू के बल पर सड़क से गुजर रहे मिठाई दुकानदार से लूटपाट की कोशिश में उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया. लुटेरों ने उसकी सोने की चेन भी छीन ली. घायल युवक की पहचान नया बाजार के रहने वाले दीपक कुमार (32 वर्ष), पिता मोती प्रसाद के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस को दीपक ने बताया कि अपराधी बाइक पर सवार थे तथा हवाई फायरिंग करते हुए नया बाज़ार के समीप नुआंव रेलवे क्रासिंग की तरफ भाग निकले. आपको बताते चलें कि नया बाजार-नुआंव रेलवे क्रॉसिंग से होकर छोटका नुआंव जाने वाले मार्ग, तथा पांडेय पट्टी चक्रहँसी मार्ग पर इस तरह के लुटेरे सक्रीय हैं. हाल में ही कई घटनाएं इन मार्गों में लोगों के साथ घटित हुई हैं. स्थानीय निवासी विनोद कुमार सिंह बताते हैं कि पुलिस बलों द्वारा केवल नई बाजार तक ही गश्त लगाने की खानापूर्ति की जाती है जिस तरह अपराधियों की सक्रियता ज्यादा है उधर कभी भी पुलिस गश्त लगाती नहीं दिखती. इसी के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है तथा वह विभिन्न प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

















No comments