Buxar Top News: आठवीं बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में बक्सर का जलवा ..
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य वूशु संघ के सचिव अंतरराष्ट्रीय स्तर के जज रेफरी एवं कोच श्री दिनेश कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में बिहार के 20 जिले से लगभग 200 खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता दी
- पदकों की लगी झड़ी. पदाधिकारियों ने दी बधाई.
- राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे जिले के खिलाड़ी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आठवीं बिहार राज्य वुशु प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 सितंबर से 23 सितंबर तक मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित नेहरू स्टेडियम में हुआ. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य वूशु संघ के सचिव अंतरराष्ट्रीय स्तर के जज रेफरी एवं कोच श्री दिनेश कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में बिहार के 20 जिले से लगभग 200 खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता दी. जिसमें बक्सर जिला के वूसू खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर कुल 85 अंक प्राप्त किए. पूरी प्रतियोगिता में बक्सर वूशु टीम को पाँचवा स्थान प्राप्त हुआ.
वुशु खिलाड़ियों के वजन एवं मेडल के अनुसार सब जूनियर बालिका वर्ग में पूजा कुमारी यूडी 36 किलोग्राम को स्वर्ण पदक, आराध्या कुमारी यूडी 26 किलोग्राम को रजत पदक, प्रियांशु कुमारी यूडी 39 किलोग्राम को रजत पदक,
जूनियर बालिका वर्ग में दीक्षा कुमारी, (48 किलोग्राम) को स्वर्ण पदक, मनीषा कुमारी (52 किलोग्राम) को स्वर्ण पदक,
सीनियर बालिका वर्ग में शीतल कुमारी (45 किलोग्राम) को रजत पदक, निधि कुमारी (यूडी 52 किलोग्राम) को स्वर्ण पदक, सोनाली कुमारी (यूडी 56 किलोग्राम) को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ.
सब जूनियर बालक वर्ग में गोलू कुमार (44 किलोग्राम) को रजत पदक, अमृत कुमार (56 किलोग्राम) को स्वर्ण पदक, राहुल कुमार (60 किलोग्राम) को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ.
जूनियर बालक वर्ग में गोपी कुमार (43 किलोग्राम) को स्वर्ण पदक, अंकुश कुमार (48 किलोग्राम) को रजत पदक, रंजन कुमार (60 किलोग्राम) को स्वर्ण पदक, आशुतोष कुमार (70 किलोग्राम) को रजत पदक प्राप्त हुआ.
सीनियर बालक में वर्ग सुधीर कुमार (56 किलोग्राम) को रजत पदक, बबलू कुमार (65 किलोग्राम) को रजत पदक, राजू कुमार (80 किलोग्राम) को रजत पदक, तावडू संपदा में दिलीप कुमार ज्ञानसू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बक्सर के खिलाड़ियों का हुआ चयन:
दूसरी तरफ अगले महीने होने वाले सीनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में बक्सर जिला से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिनमें निधि कुमारी, सोनाली कुमारी और दिलीप कुमार अगले महीने की 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तब शिलांग में आयोजित प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे. टीम के इस सफलता पर बक्सर वूशु संघ के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम सचिव एवं राष्ट्रीय स्तर के जज रेफरी मुकेश कुमार चौरसिया और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने बधाई दी है.
Post a Comment