Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: अहिरौली मध्य विद्यालय में हंगामा, छात्राओं ने लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, प्रतिदिन बच्चे रहते हैं भूखे ..



वर्ग सप्तम तथा अष्टम की छात्राओं का कहना था कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा उनसे अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जाता है. यही नहीं शिक्षक-शिक्षिकाएं शैक्षिक गतिविधियों को छोड़कर दिन भर कार्यालय में बैठे रहते हैं. 

- छात्रों ने कहा नहीं पूरा हुआ है सिलेबस, ऑफिस में बैठकर समय बिताते हैं शिक्षक-शिक्षिकाएं
- प्राचार्य ने कहा बेबुनियाद आरोप, रसोईया के बयान से खुल गई पोल.

देखिए वीडियो:

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के अहिरौली गांव स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. विधायर्थियों ने बताया कि विद्यालय में उन्हें नियमित रूप से तथा गुणवत्ता पूर्ण मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है. साथ ही शिकायत करने पर प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है.

छात्राओं ने कहा शिक्षक करते हैं अभद्र व्यवहार, अधिकतर समय ऑफिस में बैठकर बिताते हैं शिक्षक-शिक्षिकाएं:

मध्याह्न भोजन  नहीं मिलने के साथ-साथ छात्राओं ने एक बड़ा आरोप भी विद्यालय के एक शिक्षक  पर जड़ दिया. वर्ग सप्तम तथा अष्टम की छात्राओं का कहना था कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा उनसे अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जाता है. यही नहीं शिक्षक-शिक्षिकाएं शैक्षिक गतिविधियों को छोड़कर दिन भर कार्यालय में बैठे रहते हैं. बच्चों ने बताया कि लंच की घंटी बीतने के बाद तो कभी उनकी पढ़ाई कराई ही नहीं जाती है स्थिति यह है कि अभी तक उनका सिलेबस भी नहीं पूरा हुआ है वही पुस्तक खरीद की राशि तथा पोशाक राशि भी अब तक उनके खाते में नहीं गई है छात्र-छात्राओं ने कहा कि जब भी इस बात की शिकायत प्राचार्य से की जाती है तो वे उन्हें डांट कर भगा देते हैं.

प्रभारी प्राचार्य ने बताया बेबुनियाद है विद्यार्थियों का आरोप: 

मामले में प्रभारी प्राचार्य प्रभाकर दुबे से बात करने पर उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा लगाए जा रहे हैं सारे आरोप बेबुनियाद है. तथा मध्यान्ह भोजन से लेकर शैक्षणिक गतिविधियां बाधित होने की बात गलत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुस्तकों की खरीद तथा पोशाक राशि खाते में ना जाने का कारण विभागीय उदासीनता है. उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध छात्रों को उकसाया गया है.

झूठा साबित हुआ प्रभारी प्राचार्य का दावा, रसोईया ने कहा प्रतिदिन भूखे रह जाते हैं बच्चे:

प्रभारी प्राचार्य ने जहां नियमित रूप से मध्याह्न भोजन बनाए जाने की बात कह रहे थे. वहीं जब मामले की सच्चाई जाने के लिए रसोईया से संपर्क किया गया तो उसने बिल्कुल उलट ही जवाब दिया. उसने कहा कि यहां पर उन्हें जितना खाद्यान्न दिया जाता है. उसके अनुरूप वह भोजन बनाती है. अब जब खाद्यान्न ही कम मिलेगा तो वह क्या कर सकती है. उन्होंने कहा कि लगभग प्रत्येक दिन बहुत सारे बच्चे मध्याह्न भोजन नहीं कर पाते हैं. 

कहते हैं प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सत्यता प्रमाणित होने पर होगी कार्रवाई:

मामले में प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है. इस तरह की बात सामने आती है तो मामले की जांच कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.




















1 comment:

  1. एक समस्या खलासी वाले पानी टंकी की भी है यहां पानी टंकी द्वारा निकलने वाले पानी के पाइप से प्रतिदिन सुबह-शाम हजारों हजारों लीटर बर्बाद होता है पानी और वही पानी यहां काली मंदिर जाने वाले रास्ते में लग जाता है जिससे काली मंदिर पूजा करने जाने वाले लोगों को तकलीफ होती है कृपया इसके बारे में भी कुछ करें

    ReplyDelete