Buxar Top News: मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में मनाया गया मुहर्रम ..
विधि-व्यवस्था को लेकर गुरुवार को भी नगर के कई इलाकों में डीएम-एसपी देर रात स्वयं भ्रमण करते रहें. बक्सर में विभिन्न इलाकों में निकाले गए ताजिया को कर्बला तक तक शांति पूर्वक पहुँचाया गया.
- या अली, या हुसैन के नारों से गूँजा नगर.
- युवाओं ने विभिन्न प्रकार के करतब से मोह लिया लोगों का मन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पैग़ंबरे इस्लाम मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन समेत अन्य की शहादत की याद में मनाए जाने वाले त्योहार मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिला. नगर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा था. बक्सर के नई बाLके
ताजिया के जूलूस को लेकर पुलिस बलों के अलावे मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई थी .बक्सर जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद था. इस दौरान असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिस कर्मी तैनात थे. मोहर्रम की मोनिटरिंग खुद जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान सम्भाल रहे थे. विधि-व्यवस्था को लेकर गुरुवार को भी नगर के कई इलाकों में डीएम-एसपी देर रात स्वयं भ्रमण करते रहें. बक्सर में विभिन्न इलाकों में निकाले गए ताजिया को कर्बला तक तक शांति पूर्वक पहुँचाया गया. डुमरांव में राजगढ़ चौक, राज अस्पताल और स्टेट बैंक के समीप कंट्रोल रूम बनाया गया था. शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस-बल की तैनाती दंडाधिकारी की देखरेख में की गई. इस दौरान शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी गई.
शहर के कई क्षेत्रो में निकलने वाली ताजिया में कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर प्रसासन सतर्क दिखा .पुलिस ने वैसे शरारती लोगो को टारगेट किया था की जो ताजिया को कर्बला तक पहुचने में व्यवधान न डाले. कर्बला के अलावे मुख्य मार्गो पर पुलिस की गश्ती बढाई गयी थी .
विभिन्न चौक-चौराहों पर बना-बनईठी के कई कलाकारों ने जमकर लाठियां भांजी. इन करतबों को देखने के लिए काफी संख्या में महिला एवं पुरुष सड़कों के किनारे जमे रहे. ताजिया निकाल नगर भ्रमण करते हुए करबला में पहलाम के लिए ले जाया गया. इस दौरान अखाड़ों के कलाकारों ने अपने करतब से सबको आश्चर्य चकित कर दिया. मजहबी कलाकार गाजे-बाजे और ढोल-तासे के साथ देर शाम तक करतब दिखाते रहे. जुलूस के दौरान इलाके में आपसी सौहार्द का माहौल देखने को मिला. विभिन्न अखाड़ों पर हिन्दू समाज के लोगों को भी कमेटी द्वारा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया.
स्थानीय सदर प्रखंड के उमरपुर पंचायत के ग्राम नाट में मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय में विशेष चहल-पहल देखी गई.
इस दौरान मोहर्रम पर करबला की याद में युवाओं द्वारा अखाड़ेबाजी कर करतब दिखाए गए. इससे पहले ताजिया का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष विरेन्द्र राय उर्फ ललक राय ने की. उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किये गये स्थानीय पंचायत के मुखिया विरेन्द्र राय उर्फ ललक राय ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति व सौहार्द्र का प्रतीक है. इसमें न केवल मुस्लिम बल्कि हिंदु समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते आए हैं. उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाने के लिये हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को बधाई देते हुये कहा कि नाट में वर्षों से लोग इस परंपरा का निर्वहन करते चले आ रहे हैं. इसी तहर आगे भी शांतिपूर्ण ढंग से आपसी सौहार्द्र बनाकर रखने की अपील मुखिया ललक राय ने की.
ताजिया के मौके पर युवाओं ने विभिन्न प्रकार के करतब से लोगों का मन मोह लिया. इसके लिए युवाओं की टोली सप्ताह भर से तैयारी की थी. इस दौरान स्थानीय मुखिया के अलावा उमेश राय, जुमराती खान, बुंदेला राम, शहबान मियां, लाली मियां, मनान खान सहित अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Post a Comment