Header Ads

Buxar Top News: सांसद निधि में लूट की छूट: समाप्ति की तरफ है कार्य फिर भी नहीं लगा है कार्ययोजना का बोर्ड ..



जबकि कार्य शुरू होने से पहले ही यह बोर्ड लगाने का प्रावधान है. इस मामले में संबंधित कनीय अभियंता से बात करने पर उन्होंने भी हास्यास्पद बयान दिया था

- छोटका नुआंव पंचायत के बावन भगवान मंदिर परिसर में बनाया जा रहा है यात्री शेड तथा शौचालय व स्नानागार.

- कार्य खत्म होने के समय लगा शिलान्यास का शिलापट्ट.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के बावन भगवान मंदिर परिसर में बन रहे सामुदायिक शौचालय स्नानागार तथा यात्री शेड के निर्माण कार्य समाप्ति की तरफ है. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से काम शुरू होने से लेकर अब तक ना तो निर्माण स्थल पर योजना का बोर्ड लगाया गया है और ना ही यह दर्शाया गया है कि यह निर्माण किस संवेदक के द्वारा तथा कितने राशि के व्यय  से बनाई जा रही है. दूसरी तरफ कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. आरटीआई कार्यकर्ता जय प्रकाश राय उर्फ गुड्डू ने मामले को लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई है. उनका कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी बेहद खराब है. ऐसे में यह जनता के पैसों की खुली लूट है. 

मामले में बक्सर टॉप न्यूज़ द्वारा पूर्व में भी खबर चलाई गई थी जिसके बाद संवेदक द्वारा आनन-फानन में उद्घाटन का शिलापट्ट कार्यस्थल पर लगा दिया गया है लेकिन योजना से संबंधित निर्माण एजेंसी का नाम तथा कार्य में होने वाले व्यय को दर्शाने वाला बोर्ड अभी तक नहीं लगाया गया है. जबकि कार्य शुरू होने से पहले ही यह बोर्ड लगाने का प्रावधान है. इस मामले में संबंधित कनीय अभियंता से बात करने पर उन्होंने भी हास्यास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि चोरी के डर से बोर्ड नहीं लगाया गया है. बहरहाल, माना यही जा रहा है कि सांसद निधि में हो रही इस लूट की सूचना देने के बाद भी अब तक अगर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है तो यह लूट की खुली छूट ही तो है ..




















No comments