Header Ads

Buxar Top News: मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान से गायब रहे बीएलओ का वेतन होगा बंद ..



निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित नहीं थे. ऐसे बीएलओ की सूची बनाई जा रही है. उनका वेतन बंद किए जाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त हुआ है
नेहरु स्मारक केंद्र पर बंद पड़ा ताला

- रविवार को फिर आयोजित होगा विशेष पुनरीक्षण अभियान.

- मतदान केंद्रों पर नहीं उपस्थित हुए बीएलओ का होगा वेतन बंद.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी 1265 मतदान 
केंद्रों पर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हटाने तथा सूची में सुधार करने संबंधी कार्य किये जाने थे. लेकिन कर्मियों की लापरवाही के कारण मतदाता सूची में नाम प्रविष्ट कराने, हटवाने तथा त्रुटि सुधार कराने  के लिए पहुंच लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई केंद्रों पर बीएलओ पहुंचे ही नहीं थे. जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए लापरवाह कर्मियों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया है.
एमपी हाई स्कूल में मौजूद केवल चार बीएलओ

कई जगह नहीं पहुंचे थे बीएलओ, लोगों को लौटना पड़ा खाली हाथ:

यह अभियान अभियान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलाया जाना था. लेकिन इस  अभियान की हवा तब निकल गयी जब विभिन्न केंद्रों पर संबंधित बीएलओ पहुंचे ही नहीं और नाम जुड़वाने के लिए पहुँचने वाले लोगों तथा नाम हटवाने तथा सुधार करवाने  वाले मतदाताओं को खाली हाथ लौटना पड़ा. वार्ड नंबर 26 की रहने वाली प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वह मतदाता सूची में प्रणाम प्रवेश कराने के लिए एमपी हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र में पहुंची थी। लेकिन वहां उनके बीएलओ पहुंचे ही नहीं. वार्ड संख्या- 9 और 11 नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय केंद्र पर ताला लटका हुआ मिला. वहीं तकरीबन साढ़े तीन बजे वार्ड संख्या 11(मध्य) के मतदान केंद्र से भी कर्मी नदारद मिले.


अगले रविवार को भी चलेगा अभियान

इस बाबत जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि चुनाव आयोग के अनुसार यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में प्रविष्ट करने का कार्य किया जाएगा. साथ ही साथ दिव्यांगों, थर्ड जेंडर तथा 99 वर्ष से अधिक की आयु के लोगो का भौतिक सत्यापन करते हुए मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाया जाएगा. अगले रविवार को भी इसी तरह का विशेष अभियान पूरे जिले भर में चलाया जाएगा. 

अनुपस्थित बीएलओ का होगा वेतन बंद

उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित नहीं थे. ऐसे बीएलओ की सूची बनाई जा रही है. उनका वेतन बंद किए जाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त हुआ है




















No comments