Header Ads

Buxar Top News: जिले को गौरवान्वित करेंगी दो महिलाएं, सीडीपीओ व आंगनबाड़ी सेविका को मिलेगा लीडरशिप अवार्ड..



जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि बक्सर जिला के किसी भी कर्मी अथवा पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाना जिले के लिए अत्यंत गर्व की बात है 

- नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा सम्मान.

- पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जा रहा है पुरस्कार.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा बक्सर जिला के सिमरी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी को प्रखंड स्तरीय लीडरशिप अवार्ड दिए जाने की घोषणा की गई है. साथ ही क्षेत्र स्तर पर डुमरांव की आंगनबाड़ी सेविका लीलावती देवी को भी पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है. यह पुरस्कार नई दिल्ली में 10 अक्टूबर 2018 को अशोक होटल, चाणक्यपुरी में प्रदान किया जाएगा. 

पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है अवॉर्ड:

पुरस्कार राष्ट्रीय पोषण मिशन 2018 के तहत सितंबर 2018 में चलाए गए पोषण माह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है. खास बात यह है कि बिहार से सिर्फ दो सीडीपीओ जिसमें एक अन्य जहानाबाद की है. इस अवार्ड के लिए चयनित हुई है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि बक्सर जिला के किसी भी कर्मी अथवा पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाना जिले के लिए अत्यंत गर्व की बात है.




















No comments