Buxar Top News: गुजरात में बिहारियों के पलायन की घटना की कांग्रेस ने की निंदा ..
उन्होंने कहा है कि गुजरातियों का यह कृत्य संघीय ढांचा के खिलाफ है. इस को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए गुजरात एवं भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए
- प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा भाजपा शासित प्रदेशों में होती है विध्वंसक स्थिति.
- सरकार से की मांग उठाई सख्त कदम.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:
गुजरात में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें भयाक्रांत कर गुजरात से पलायन करने पर मजबूर करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि गुजरातियों का यह कृत्य संघीय ढांचा के खिलाफ है. इस को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए गुजरात एवं भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए. ताकि बिहार एवं उत्तर प्रदेश के मजदूर बिना भय के देश के किसी भी राज्य में निश्चिंत होकर रह सके. कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि राजर्षि राय एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंजीनियर राम प्रसन्न द्विवेदी तथा जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा के द्वारा जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार होती है. वहां सदैव ही विध्वंसक स्थिति उत्पन्न होती है. कांग्रेसी पार्टी इस कृत्य की निंदा करती है.
Post a Comment