Buxar Top News: पति के सामने ही कर लिया नवविवाहिता का अपहरण ..
अब तक मिली जानकारी के अनुसार महिला की अपहरण की बात तो सामने आई है. लेकिन अपहरण की वजह का पता लगाया जा रहा है.
- औद्योगिक थाना क्षेत्र का है मामला.
- हथियार के बल पति के सामने ही दिया वारदात को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पति के सामने ही दिनदहाड़े रक नवविवाहिता का अपहरण कर लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बलिया जिले की रेवती का रहने वाला युवक अपने नवविवाहिता पत्नी को लेकर बक्सर जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान अपराधियो ने हथियार के बल पर वीर कुंवर सिंह सेतु से महिला का अपहरण कर लिया। जिसके बाद पीड़ित पति परिजनों के साथ थाना पहुँच कर मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.
मामले में संज्ञान लेते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु से एक नवविवाहिता के अपहरण की सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाना के थाना प्रभारी राजीव कुमार एवं नगर थाना के थाना प्रभारी दयानंद सिंह इस मामले की जांच में जुट गए है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार महिला की अपहरण की बात तो सामने आई है. लेकिन अपहरण की वजह का पता लगाया जा रहा है.
Post a Comment