Header Ads

Buxar Top News: जन वितरण प्रणाली की दुकानों के अंतिम चयन के लिए 11 को आयोजित है बैठक ..



जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि सभी आवेदकों सह दावा आपत्ति कर्ताओं को निर्धारित तिथि को समाहरणालय के जिला आपूर्ति शाखा में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है


- 97 जविप्र विक्रेताओं की दुकानों का किया जाएगा दावा आपत्ति का निबटान.

- 97 रिक्तियों के विरुद्ध हो चुका है चयन.



 बक्सर टॉप न्यूज: जिले में वर्ष 2018 की जनगणना के आधार पर जन वितरण प्रणाली की कुल 192 दुकानों की रिक्तियां चिन्हित की गई है. चिन्हित रिक्तियों के विरुद्ध अब तक कुल 97 नए जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का चयन किया जा चुका है. शेष रिक्तियों के विरुद्ध ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के चयन हेतु आगामी 11 अक्टूबर को 11:00 बजे दिन से समाहरणालय में जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गई है.

 यह जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि सभी आवेदकों सह दावा-आपत्ति कर्ताओं को निर्धारित तिथि को समाहरणालय के जिला आपूर्ति शाखा में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है. ताकि, चयन समिति के समक्ष उनके दावा आपत्ति का निस्तारण कर चयन प्रक्रिया संपन्न की जा सके.




















No comments