Header Ads

Buxar Top News: बलिहार में मनाया जाएगा नवरात्र महोत्सव, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम ..



दुर्गामंदिर के महंथ रवि पाठक का कहना है की दशहरे में माँ दुर्गा की पूजन करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
माँ का भव्य मंदिर

- पूज्य स्वामी जी के मुखारविंद से प्रतिदिन श्री राम कथा का होगा वाचन. 

- सप्तमी से दशमी तक सामाजित, हास्य नाटकों का होगा मंचन.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के बलिहार गांव में माँ दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में दुर्गापूजा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से सामाजिक नाटक का आयोजन किया जाएगा. वहीं पूज्य श्री सीताराम जी महाराज के द्वारा नवरात्र की प्रथम दिन से से ही प्रतिदिन संध्या को 6:00 से 8:00 बजे तक श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा. वहीं सप्तमी से दशमी तक रात्रि 9:00 बजे से सामाजिक-हास्य नाटकों का मंचन हर रात किया जाएगा. दुर्गामंदिर के महंथ रवि पाठक का कहना है की दशहरे में माँ दुर्गा की पूजन करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
माँ दुर्गा का भव्य स्वरुप


दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष रंजन सिंह, पूजा समिति सदस्य मोहन सिंह, उमेश सिंह, ब्रह्मा सिंह, सुरेश यादव, पिंसु सिंह, प्रमोद ठाकुर तथा सलाहकारकर्ता बिहारी सिंह, उपेंद्र सिंह, चंदेश्वर सिंह, टनटन सिंह, लालकृष्ण सिंह, विनोद सिंह, पंकज सिंह, अशोक सिंह, सुनील सिंह, संजीव सिंह, गुड्डू सिंह, छोटकसिंह, श्यामबिहारी यादव तथा युवा कार्यक्रता अनुज सिंह, बृजेश सिंह ,नन्दू सिंह, गोलु सिंह बबुआन, सुधीर सिंह, सुगन सिंह, कबल सिंह, मानस सिंह, चुन्नू यादव, मोनू सिंह, बम सिंह, प्रशांत सिंह, गुलशन सिंह, वरुण उपाध्याय, पंकज चौरसिया समेत सभी ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहता है.




















No comments