राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटाए गए साढ़े तीन करोड़ के 970 मुकदमे ..
इसमें विभिन्न वाद के 3 करोड़ 91 लाख 52 हजार 942 रुपये के वादों का निपटारा दोनों पक्षों की सहमति से कराया गया.
- व्यवहार न्यायालय में आयोजित थी राष्ट्रीय लोक अदालत
- विभिन्न बैंकों तथा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि रहे मौजूद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को व्यवहार न्यायालय स्थित विधिक सेवा सदन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न वाद के 3 करोड़ 91 लाख 52 हजार 942 रुपये के वादों का निपटारा दोनों पक्षों की सहमति से कराया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ, जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह व प्राधिकार के सचिव मृत्युंजय सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष्ष विजय नारायण मिश्र समेत अन्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया.
इस दौरान अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर बिना किसी खर्चे का मुकदमों का निपटारा कराया जाता है. राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय के छोटे मुकदमे के कचरे को साफ किया जाता है. बक्सर में यह मेरा पहला अनुभव है. अगली अदालत को और भी बेहतर किया जाएगा. साथ ही, जिले के पारा लीगल वॉलेंटियर शत्रुघ्न सिन्हा को बेस्ट वॉलेंटियर के लिए चुने जाने पर उन्हें बधाई दी गई. इस अदालत का उद्देश्य सबके लिए सुलभ न्याय दिलाने की है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 970 मुकदमों का निपटारा कराया गया. जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना के 3 लाख 50 हजार व बैंक वाद के 906 मुकदमे निपटारा कराया गया । इसमें 3 करोड़ 87 लाख 58 हजार 9 सौ 43 रुपये की वसूली मौके पर हुई. वादों के निपटारा के लिए 10 बेंच बनाए गए थे. उक्त अवसर पर कौशलेंद्र ओझा, शकील अहमद, सुधीर कुमार, दीपेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार, मदन कुमार प्रजापति, सुमित कुमार, सुरेंद्र पांडेय, प्रभाकर मिश्रा, सुंदरम कुमार समेत अन्य मौजूद रहे. दूसरी तरफ विभिन्न बैंकों तथा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी राष्ट्रीय लोक अदालत का हिस्सा बने.
- रोहित ओझा
Post a Comment