Header Ads

परीक्षा केंद्र नहीं मिलने से भड़का परीक्षार्थी पहुँचा जिलाधिकारी आवास, द्वार पर किया तमाशा, फिर ..

इतना ही नहीं बाद में वह जिलाधिकारी आवास के समक्ष पहुंच गया तथा चीखने चिल्लाने लगा. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया.

- परीक्षा केंद्र मिलने में हुई देरी तो नहीं मिला प्रवेश.
- इसी बात से नाराज परीक्षार्थी ने तोड़ा मोबाइल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: परीक्षा का सेंटर मिलने में देरी होने के कारण एक परीक्षार्थी को भारी तनाव हो गया. तनाव में आकर उसने जहां एक और अपना मोबाइल पटक कर तोड़ दिया वहीं अपने एडमिट कार्ड को भी जला दिया. इतना ही नहीं बाद में वह जिलाधिकारी आवास के समक्ष पहुंच गया तथा चीखने चिल्लाने लगा. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया.

दरअसल, रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र के बड़की खड़ारी गांव का निवासी नीरज कुमार कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए जाने वाला था. काफी प्रयास के बाद जब उसे केंद्र का पता नहीं लगा तब वह नाराज हो गया तथा उसने अपना एडमिट कार्ड फाड़ दिया तथा मोबाइल भी गुस्से में पटक कर तोड़ दिया तत्पश्चात तो वह जिलाधिकारी आवास के समक्ष पहुंच गया जहां चीखने-चिल्लाने लगा. हालांकि, पुलिस को इस बात की सूचना मिल गई तथा पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई. 

थानाध्यक्ष दयानंद सिंह  ने बताया कि वह मानसिक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था उसके परिजनों के आने के पश्चात उसे सौंप दिया गया.
























No comments