Header Ads

कर्मचारी चयन आयोग के प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, पहले दिन तकरीबन 50 फ़ीसद परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित ..

जिला प्रशासन के तमाम आलाधिकारी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गए. फल की परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई ना ही कदाचार के किसी तरह का मामला प्रकाश में आया है.

- पंद्रह केंद्रों पर आयोजित है परीक्षाएं.
- जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी परीक्षा केंद्रों का लेते रहे जायजा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पहले दिन स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने का प्रशासनिक प्रयास सफल रहा.  जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय समेत जिला प्रशासन के तमाम आलाधिकारी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गए. फल की परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई ना ही कदाचार के किसी तरह का मामला प्रकाश में आया है.


50 फीसद रही उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या:

यूं तो प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या सदैव कुछ कम रहती है, लेकिन इस परीक्षा में तकरीबन 50 फीसद छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है. अब कारण चाहे जो भी हो लेकिन परीक्षा में दोनों पालियों को मिलाकर जहां 14140 कुल परीक्षार्थी शामिल होने थे वहीं प्रथम दिन की परीक्षा में केवल 7086 परीक्षार्थी शामिल हो सकें. इस प्रकार तकरीबन 7054 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हालांकि, यह आंकड़ा प्रणव चटर्जी महाविद्यालय को छोड़कर था. क्योंकि देर शाम तक प्रणव चटर्जी महाविद्यालय के आंकड़े प्राप्त नहीं हो सके थे.

टेक्सबुक ले जाने की थी अनुमति हस्तलिखित नोट पर मनाही:


परीक्षा के नियमों के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर टेक्स्ट बुक लेकर जा सकते हैं. केंद्रों पर एनसीआरटी, सीबीएसई अथवा आईसीएसई की टेक्स्ट बुक लेकर जाया जा सकता है. हालांकि, किसी विषय से संबंधित गाइड किसी पुस्तक की फोटो कॉपी अथवा हस्तलिखित नोट्स परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा भवन में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को अपना नाम एवं अनुक्रमांक अपनी पुस्तक पर स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा.


बक्सर में बनाए गए हैं 15 परीक्षा केंद्र:

बक्सर में कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज, बी बी हाईस्कूल, एमवी कॉलेज, फाउंडेशन स्कूल, पीसी कॉलेज, एलबीटी कॉलेज, केएनएस कॉलेज, एमपी हाईस्कूल, इंदिरा उच्च विद्यालय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली, बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली, आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार, के के मंडल महिला महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

-रोहित ओझा ओझा की रिपोर्ट
























No comments