जयंती पर याद किए गए महामना, प्रतिमा स्थापना की हुई मांग ..
पंडित जी की जीवनी के कुछ अनछुए पहलुओं पर चर्चा की तथा वर्तमान परिवेश में उनकी महत्ता पर प्रकाश डाला
- आयोजित हुआ स्मारिका विमोचन कार्यक्रम.
- महामना के जीवन पर डाला प्रकाश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 157 वीं जयंती समारोह सहयोग संस्था द्वारा भव्य रूप में आयोजित की गयी. सहयोग संस्था द्वारा महामना की जयंती का यह ग्यारहवां आयोजन है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र मिश्रा ने की. उन्होंने अपना पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रमेश सिंह(प्रबंध निदेशक संत जॉन अकैडमी ग्रुप) उपस्थित रहे. इन्होंने पंडित जी की जीवनी के कुछ अनछुए पहलुओं पर चर्चा की तथा वर्तमान परिवेश में उनकी महत्ता पर प्रकाश डाला. इन के साथ ही कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजीव उपाध्याय ने किया. उन्होंने बताया कि पंडित जी ने शिक्षित समाज का सपना देखा था. जिसमें सभी की भागीदारी हो.
समारोह में मुख्य रूप से भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष अनिल त्रिवेदी, भी उपस्थित रहे इन्होंने महामना को भगवान का स्वरूप मानते हुए उनके बारे में अपनी बातें रखी.
कार्यक्रम मिथिलेश सिंह, रामेश्वर वर्मा, रोहित उपाध्याय, अखिलेश पांडेय, प्रवीण रंजन पराशर, उदय प्रताप, सतेंद्र लाल, डॉक्टर मनोज पांडेय, मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन हुआ तथा बिहारी विद्यालय से रवि राज तथा बालिका उच्च विद्यालय से कोमल कुमारी को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. दोनों विद्यार्थियों को मैट्रिक की परीक्षा में वरीयता क्रम में उत्तीर्ण होने के लिए संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. संस्था द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को शॉल तथा बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में इस बात पर विशेष चर्चा की गई कि बक्सर में महामाया की एक मूर्ति की स्थापना की जाए. इसके लिए विशेष रूप से बक्सर वासियों के सहयोग की अपेक्षा की गई. इस कार्यक्रम में रमाकांत तिवारी, राजा राम पांडेय, जंग बहादुर राजपुरिया, जिंदा जवाहरलाल, बंटी तिवारी, पवन भारद्वाज, सुमित उपाध्याय, कन्हैया मिश्रा, विजय नारायण मिश्रा, अरुण मोहन भारवि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment