Buxar Top News: सम्राट अशोक क्लब ने मनाया संस्थापक सुभाष मौर्य का स्मृति दिवस ..
इन्होंने 2 फरवरी 1996 को भारत के राष्ट्रीय मूल्यों और धरोहरों के रक्षा और विश्वगुरु और विश्वविजेता के ताज को पुनर्निर्माण के संदर्भ में संस्था की स्थापना की जो लगतार 22 वर्षो से कार्य करता आ रहा है.
- राष्ट्रीय गान के शुरू हुआ श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम
- नेताओं अपने व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला प्रकाश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव प्रखंड के करुवज गांव में सम्राट अशोक क्लब जिला शाखा बक्सर के द्वारा संस्था के संस्थापक सुभाष सिंह मौर्य का तीसरा स्मृति दिवस मनाया गया. क्लब की पंचायत इकाई के द्वारा श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया. श्रद्धाजंलि सभा की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुआ.
संस्था के बिहार पर्यवेक्षक तुलसी मौर्य ने बताया कि माननीय सुभाष सिंह मौर्य का जन्म 3 जुलाई 1958 को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के सिद्धार्थ नगर (जमनिया) में हुआ. इन्होंने 2 फरवरी 1996 को भारत के राष्ट्रीय मूल्यों और धरोहरों के रक्षा और विश्वगुरु और विश्वविजेता के ताज को पुनर्निर्माण के संदर्भ में संस्था की स्थापना की जो लगतार 22 वर्षो से कार्य करता आ रहा है. सुभाष जी ने 5 अक्टूबर 2016 को प्राकृतिक नियमों के अनुसार शरीर त्याग दिया था. श्रद्धांजलि सभा का संचालन सर्वजीत सिंह कुशवाहा ने किया. सभा का सम्बोधन पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर मौर्य, रालोसपा के प्रधान महासचिव सुनील कुशवाहा, परीक्षित कुशवाहा, विनोद सिंह सहित कई लोगो ने संबोधित किया.
Post a Comment