Header Ads

Buxar Top News: धनसोई में हत्या, इलाके में दहशत ..

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धनसोई थानाध्यक्ष अशोक कुमार पहुंच गए हैं तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

- सोया था वृद्ध अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली.

- मृतक की पत्नी ने लगाया आरोप, रुपये तथा जरूरी कागजात भी ले गए अपराधी.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र हत्या की वारदात से दहल उठा है. मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के मटकीपुर पंचायत के बभनवालिया गांव से जुड़ा हुआ है, जहां देर रात अपराधियों ने घर में सोए हुए एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी सिंहासन राम (78 वर्ष) अपने घर में सोए हुए थे. इसी बीच अज्ञात अपराध कर्मियों ने घर में प्रवेश कर उन्हें कनपट्टी में गोली मार दी. मृतक की पत्नी ने जब गोली की आवाज सुनी तो उनकी नींद खुल गई. उनके शोर मचाने पर सारे अपराधी भाग निकले हालांकि मृतक की पत्नी ने बताया है कि हत्यारों द्वारा घर में रखे कुछ जरूरी कागजातों तथा रुपए-पैसों को भी ले लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धनसोई थानाध्यक्ष अशोक कुमार पहुंच गए हैं तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर हत्यारों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ हत्या की इस वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

शंकर पांडेय की रिपोर्ट























x

No comments