Buxar Top News: जविपा की शाहाबाद स्वाभिमान रैली कल, पूर्व संध्या पर शक्ति प्रदर्शन में फेल हुए सारे दावे ..
हालांकि, 1 दिन पूर्व हुए पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के दौरान पैदा हुई स्थिति को देखते हुए रैली की सफलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
- बक्सर के किला मैदान में आयोजित है रैली
- शाहाबाद के विकास के बहाने बन रही है चुनावी रणनीति.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शाहाबाद के मुद्दों को लेकर दिल्ली और पटना कि डोलने का दावा करते हुए जनतांत्रिक विकास पार्टी की रैली शुक्रवार को किला मैदान में आयोजित होने वाली है. हालांकि, 1 दिन पूर्व हुए पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के दौरान पैदा हुई स्थिति को देखते हुए रैली की सफलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जनतांत्रिक विकास पार्टी के मुखिया तथा बिल्डर से सांसद बनने का सपना देख रहे अनिल कुमार ने लोगों को रिझाने के लिए भले ही पूरे तामझाम के साथ रैली की तैयारियां की हो लेकिन रैली की पूर्व संध्या पर उनके द्वारा निकाले गए जुलूस ने यह साफ कर दिया कि विकास के मुद्दे को लेकर जनता उन्हें राजनीति करने का मौका नहीं देना चाहती. यही नहीं पार्टी के नेता भी शायद शाहाबाद के विकास के उनके दावों को सही नहीं मानते.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अनिल कुमार के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में महज 5 से 7 पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए. जुलूस बक्सर डुमरांव दोनों जगहों पर निकाला गया. हालांकि, दोनों जगह स्थिति यही रही.
ऐसे में जब पार्टी किला मैदान में 50 हज़ार शाहबाद वासियों को जुटाने का दावा कर रही है और पूर्व संध्या पर आयोजित जुलूस की यह स्थिति हो तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी का यह दावा कितना सत्य साबित होगा.
इस बाबत तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किला मैदान में 30 से 35 हज़ार लोगों के जुटने की उम्मीद तो हैं ही.
बताते चलें कि जनतांत्रिक विकास पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से पूरे शाहबाद में सरकार की नाकामियों को गिनाने का कार्य किया जाएगा.
Post a Comment