Buxar Top News: बक्सर पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गंगा स्वच्छता सम्मेलन में हिस्सा लिया..
मौके पर गंगा स्वच्छता मंच के संयोजक सह संयोजक भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दुबे समेत सैकड़ों लोगो ने सम्मेलन बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
- गांव गांव में स्वच्छता का संदेश पहुंचाने का आवाहन किया.
- वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई भव्य गंगा महाआरती.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बक्सर पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गंगा स्वच्छता सम्मेलन में हिस्सा लिया. सम्मेलन के उद्घाटन के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से गांव गांव में स्वच्छता का संदेश पहुंचाने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्ति का तकरीबन 98 फीसद काम हो चुका है शेष 2 फीसद काम के लिए जनता को जी जान से लगना होगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संकल्प सभी को लेना होगा तब जाकर हमारा देश स्वच्छ हो पाएगा.
संध्या तकरीबन 6 बजे आयोजित गंगा महाआरती में भी केंद्रीय मंत्री शामिल हुई.आरती के दौरान विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्वास्तिक वाचन हुआ जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने सभी विद्वान पंडित जनों से आशीर्वाद लिया.
इस दौरान सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार, अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, भाजपा के परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दूबे, डॉ. मनोज यादव, डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा, ब्लॉक प्रमुख सुनीता राय, गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा, गंगा स्वच्छता मंच के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष सुदामा सिंह, जिला संयोजक रवि राज, गंगा स्वच्छता मंच के जिला सह संयोजक गणेश सिंह, प्रदुम्न कुमार, अनिल राणा, शिवजी, नितेश, राजेश राय,सुशील मिश्रा, राम नारायण दुबे, रवि चौबे, अजय सिंह, शशि प्रकाश, रवि यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment