Buxar Top News: शिक्षा से ही सम्पूर्ण विकास सम्भव- हरदेव सिंह
80 वर्षीय हरदेव नारायण सिंह ने विद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में फ़ीता काटकर किया
- 50 वर्ष पूर्व ही विद्यालय को दी थी जमीन.
- बताया, पहले ही जताई गयी थी विद्यालय की जरूरत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को बराढी गाँव में नवनिर्मित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का उद्घाटन गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं 50 वर्ष पूर्व स्कूल के लिए डेढ़ बीघा ज़मीन को दान करनेवाले 80 वर्षीय हरदेव नारायण सिंह ने विद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में फ़ीता काटकर किया. जिसके बाद उन्होंने स्कूल भवन को विद्यार्थियों के लिए समर्पित किया. फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताता कि विद्यालय की आवश्यकता गाँव ने बहुत पहले महसूस कर ली थी.
कार्यक्रम में पूरे गाँव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. जिनमे आत्मा यादव, गोरख यादव, उप प्रमुख सुरेमन सिंह, रंजन ब्यास, कमल यादव, नमी सिंह, यज्ञानंद सिंह, अक्षय कुमार यादव, शालिग्राम राय, भोला पासवान शास्त्री, जुमराती मियाँ, चाँद देव राम, नंद जी यादव, भूटा सिंह एवं स्कूल के शिक्षक प्रभारी नंद जी, सिताराम जी एवं अरविंद जी एवं अन्य उपस्थित थे.
Post a Comment