Header Ads

वीडियो: व्यवहार न्यायालय में खुला ई स्टाम्पिंग काउंटर ..

अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. यशपाल ने बताया कि काउंटर के खोले जाने से स्टाम्प की किल्लत से निजात मिलेगी.
वीडियो:
- जिलाधिकारी तथा जिला जज ने किया उद्घाटन
- अब नहीं करना पड़ेगा स्टांप की किल्लत का सामना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्टाम्प की किल्लत खत्म करने के उद्देश्य से व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को इ-स्टाम्प के लिए स्टेट होल्डिंग कॉर्पोरेशन का काउंटर खोल दिया गया. शुक्रवार से ही इस काउंटर ने काम करना शुरू कर दिया है. काउंटर का उद्घाटन जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह,  प्रभारी सत्र न्यायाधीश जितेंद्र नाथ दुबे ने फीता काट कर किया.

इस बाबत अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. यशपाल ने बताया कि काउंटर के खोले जाने से स्टाम्प की किल्लत से निजात मिलेगी. इस काउंटर पर दो लाख से कम की रकम का नकदी पैसा जमा कर इ-स्टाम्प तथा लेने की सुविधा रहेगी.

अगर दो लाख से अधिक की रकम का इ-स्टाम्प लेना होगा तो बैंक से आरटीजीएस करना होगा या फिर चेक के माध्यम से भी जमा किया जा सकता है. लेकिन, चेक से किए गए भुगतान में थोड़ा समय लगेगा. जब तक चेक का किलियरेन्स नहीं होगा. तब तक ई-स्टाम्प चालान नहीं मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि ई-स्टाम्पिंग काउंटर खुल जाने से भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लग जाएगा.

उद्घाटन से पूर्व काउंटर को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मी तथा अधिवक्ता मौजूद थे. बता दें कि इसके पूर्व निबंधन कार्यालय में भी ई-स्टांपिंग का काउंटर खोला गया है.

- रोहित ओझा की रिपोर्ट
























No comments