Header Ads

जिलाधिकारी ने की धान की कटाई, उपज से दिखे संतुष्ट..

जहां किसान धर्मेन्द्र राय के खेत में लगी फसल की क्राप कटिंग कराई गई. धान की उपज 54.8 किवंटल प्रति हेक्टेयर आकलन किया गया

- चौसा प्रखंड के चुन्नी पंचायत में की गई क्रॉप कटिंग.

- अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे किसान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा प्रखण्ड के चुन्नी पंचायत में धान के पैदावार के आकलन के लिए गुरुवार को क्रॉप कटिंग जिला पदाधिकारी टीम संग पहुंचे. जहां किसान धर्मेन्द्र राय के खेत में लगी फसल की क्राप कटिंग कराई गई. धान की उपज 54.8 किवंटल प्रति हेक्टेयर आकलन किया गया.  जिलाधिकारी राघवेन्द्र प्रसाद ने उपज पर संतोष जताया. वे खुद क्रॉप कटिंग की मॉनीटरिंग कर रहे थे. उन्होंने स्वयं अपने हाथों से अन्य कर्मियों के साथ कटाई की. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सरिता ने बताया कि चुन्नी के किसान धर्मेन्द्र राय की खेत में लगी एमटीयू 7029 धान की फसल निर्धारित 10 फीट लंबा और 5 फीट चौड़ा क्षेत्र में फसल काटकर, पुआल से धान निकालकर वजन किया गया. जिसमें 27.7 किलोग्राम धान प्राप्त किया गया. चौसा प्रखंड में एमटीयू 7029 नाटा धान की औसतन उत्पादन 54.8  क्विंटल प्रति हेक्टेयर पाया गया. मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी सुश्री सरिता कुमारी, कृषि पदाधिकारी गोपाल जी, सीआइ रेहान अहमद, कृषि समन्वयक अनिल कुमार सिंह, मनोज सिंह, किसान सलाहकार मनोज कुमार के अलावा क्षेत्र के किसान उपस्थित थे.























No comments