पुलिस को मिली बड़ी सफलता शराब की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ..
संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक चालक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव से हुई गिरफ्तारी.
- मोटरसाइकिल पर शराब की खेप लेकर जा रहे थे तस्कर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शराब की तस्करी में शामिल दो तस्करों को शराब की खेप के साथ गिरफ़्तार किया है. साथ ही उनके पास से तकरीबन 94 बोतल क्रेजी रोमियो शराब की बरामदगी भी की है. मामले में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तकरीबन 7 बजे बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिए. दोनों ने मोटरसाइकिल पर एक बोरी में कुछ लिया हुआ था. संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक चालक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. बाद में तलाशी के दौरान ज्ञात हुआ कि बोरी के अंदर शराब की बोतलें भरी हुई हैं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत तस्करों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए तस्करों के नाम मुन्ना और रिंकू है. जो कि स्थानीय इस्माइलपुर के निवासी है. पुलिस ने इनकी बाइक सुपर स्प्लेंडर को भी जप्त कर लिया है.
बहरहाल, कई मामलों में तस्करों के भाग जाने के घटनाओं के बीच इन दो तस्करों का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. हालांकि, यह भी सोचने वाली बात होगी तस्करों का मनोबल कितना बढ़ गया है कि वह अब रात में नहीं बल्कि दिन में ही शराब की तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
Post a Comment