Header Ads

पटना-कोटा एक्सप्रेस से टकराया जानवर, इंजन फेल, यात्रियों में हड़कंप ट्रेन से कूदे ..

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पटना से चली ट्रेन जैसे ही डुमराँव रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी बरुना के पास कोई जानवर ट्रेन के इंजन से टकरा गया

- डुमराँव रेलवे स्टेशन के समीप हुआ हादसा.

- मौके पर पहुंच रहे हैं रेलवे के तकनीकी अधिकारी.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: 13237 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस डुमराँव रेलवे स्टेशन के समीप उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई, जब गाड़ी से एक जानवर टकरा गया. घटना के बारे में मिली जानकाहमरी के अनुसार पटना से चली ट्रेन जैसे ही डुमराँव रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी, बरुना के पास कोई जानवर ट्रेन के इंजन से टकरा गया, जिससे कि तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई. ट्रेन रुकते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया तथा वह ट्रेन से कूद कर बाहर आ गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा इंजन में आई तकनीकी खराबी को दूर कर  गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया. हालांकि, इस दौरान तकरीबन आधे घंटे तक अप ट्रैक पर परिचालन बाधित रहा.
स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने घटना की पुष्टि की है.
- किशन शर्मा
























No comments