Header Ads

किला मैदान में चल रहे हर्षवर्धन कप मे सम्राट अशोक क्लब ने दर्ज की शानदार जीत..

माना जा रहा है कि इस जीत के बाद टूर्नामेंट में आगे खेलने वाली टीमो पर अब मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा

-  पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्राट अशोक क्रिकेट क्लब की टीम ने रखा 273 रन का लक्ष्य.


- ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी एकलव्य क्रिकेट क्लब की टीम.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बक्सर क्रिकेट ऐसोसिएशन के द्वारा हर्षबर्धन कप किला मैदान बक्सर में चल रहा है.  किला मैदान मे हो रहे लीग मैच में आज सम्राट अशोक क्रिकेट क्लब तथा वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले  बल्लेबाज़ी करने उतरी सम्राट अशोक क्रिकेट क्लब की टीम ने 30 ओवर में 273 रन एक विकेट के नुकसान बनाए.  जिसमे  निखिल कात्यायन ने 112 रन बनाए तो वही सुधीर कुशवाहा  ने 140 रन शतकीय पारी खेलकर  नॉट आउट रहे.


वहीं दूसरी ओर जब वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब बलेबाजी के लिए उतरी तो उसकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.  निर्भय कुमार को छोड़ कर कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नही पहुँचा. पूरी टीम 16.5 ओवर में 51 रन पर ही सिमट गई. सुनील कुशवाहा (कप्तान) ने एक ओवर में 2 विकेट लिए अजय ने 2 विकेट, संदीप कुशवाहा ने 2 और विकास ने 2 विकेट अपने खाते में डालें.

इस तरह पूरी टीम का प्रयास से पहली जीत मिली और वो भी बहुत बड़ी. माना जा रहा है कि इस जीत के बाद टूर्नामेंट में आगे खेलने वाली टीमो पर अब मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ेगा.
























No comments