हमेशा से किसानों के साथ रही है कांग्रेस : विधायक
केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी कर देना का झूठा दावा करती है. बावजूद क्या किसान के हालात बदले? यह हम और आप बखूबी जानते हैं. लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम अपने हक के लिए एकजुट होकर लड़ें
- महापंचायत के लिए कांग्रेस ने लगाई चौपाल.
- बोले विधायक, किसान का बेटा हूँ समझता हूँ दर्द.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के पड़री पंचायत समीप मिल पर कांग्रेस किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरोज तिवारी तथा संचालन धर्मेंद्र तिवारी ने की.
कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों के समक्ष सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की. मैं किसान का बेटा हूं और खुद भी किसान हूं. किसानों से मेरा पुराना रिश्ता है केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी कर देना का झूठा दावा करती है . बावजूद क्या किसान के हालात बदले? यह हम और आप बखूबी जानते हैं. लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम अपने हक के लिए एकजुट होकर लड़ें. उन्होंने कहा कि आपने मुझे अपनी आवाज बनाया है. वह ताकत दी है जिसकी बदौलत परिणाम जनक लड़ाई लड़ा जा सकता है. बस जरूरत है आप सबों के साथ की. विधायक ने कहा बहुत विचार मंथन के बाद मैंने 12 सूत्री मांग पत्र तैयार किया है. जो पूरी तरह कृषि और किसानों से संबंधित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है फसल लगाने से पहले हर किसान को मृदा कार्ड उपलब्ध कराया जाए. किसानों को अनुदानित दर पर उन्नत बीज समय से मुहैया कराया जाए. हर एक पक्ष में कृषि उपकरण उपलब्ध कराया जाए. बंद पड़े नलकूपों को अविलंब चालू किया जाए और सिंचित इलाकों में नए नलकूप लगाए जाए. किसानों को उनकी मांगों के अनुसार अनुदानित दर पर खाद और कीटनाशक उपलब्ध कराया जाए. फसल की क्षति की स्थिति में बीमा राशि का भुगतान किया जाए जैसी अन्य मांगे किसानों के लिए की गई है.
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश युवा मोर्चा के सचिव विभोर द्विवेदी, विद्यापति तिवारी, उधुरा अंसारी, विक्की तिवारी, जमुना तिवारी, उप प्रमुख अजीत तिवारी, भावेश तिवारी सहित अन्य पंचायत के किसान तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Post a Comment