Header Ads

रेडक्रॉस ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल ..

अनुमंडल पदाधिकारी ने संस्था के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है. संस्थाओं को चाहिए कि वह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की सेवा में अपना भी सहयोग प्रदान करें 

- सदर अनुमंडलाधिकारी ने की अपील, अन्य संस्थाएं भी करें सहयोग.

- 70 जरूरतमंदों को बाँटे गए कंबल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के बक्सर शाखा के बैनर तले स्थानीय नाथ बाबा घाट पर खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर लोगों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें 70 जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए. 


कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, सोसायटी के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, आपदा प्रभारी राजर्षि राय, कार्यालय सहायक अवधेश कुमार, रात्रि प्रहरी मोहम्मद महबूब आलम मौजूद रहे. अनुमंडल पदाधिकारी ने संस्था के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है. संस्थाओं को चाहिए कि वह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की सेवा में अपना भी सहयोग प्रदान करें. मौके पर मौजूद सोसायटी लोगों ने कहा कि सोसाइटी हर तरह से मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए आगे भी जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने का कार्य करती रहेगी.











No comments