Header Ads

वार्षिक खेल प्रतियोगिता में अपने बच्चों के प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक ..

प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार के द्वारा छात्रों के बीच मेडल एवं ट्रॉफी का वितरण किया गया. उन्होंने छात्रों को खूब पढ़ने खुद खेलने की सलाह दी


- फाउंडेशन स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का किया गया था आयोजन.

- विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के द्वारा छात्रों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन.


बक्सर टॉप बक्सर, बक्सर: फाउंडेशन स्कूल में आयोजित नौवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा किया गया. खेल दिवस में एक कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में शत प्रतिशत भागीदारी के साथ आयोजित कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट ड्रिल प्रस्तुत किए गए. 


अभिभावकों के लिए अपने बच्चों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा दिन करते हुए देखना अत्यंत ही सुखद अनुभव था. खेल प्रतियोगिताओं में साइकिल रेस, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर रिले रेस जैसी प्रतियोगिताओं ने सभी दर्शकों को पूरे उत्साह में बांधे रखा. वह विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़ कर एक करतब भी दिखाएं. 

प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार के द्वारा छात्रों के बीच मेडल एवं ट्रॉफी का वितरण किया गया. उन्होंने छात्रों को खूब पढ़ने खुद खेलने की सलाह दी.

विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने कहा कि ऐसे खेलों में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण बच्चों का हिस्सा लेना होता है. कार्यक्रम के आयोजन में खेल शिक्षक एस के तिवारी, सरदार सिंह यादव, संगीत शिक्षक राजेंद्र पांडेय, अजय गुप्ता, मिस आशीर्वा, मीना श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

वहीं अनिल ओझा पूरे कार्यक्रम के दौरान उद्घोषक की भूमिका में नजर आए. विद्यालय प्रबंधक मनोज चौबे, संजीव सिंह, राजीव कुमार पाठक, मिथिलेश कुमार के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा द्वारा कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया.











No comments