Header Ads

नगर परिषद द्वारा बनाए गए जानलेवा गड्ढे में पलटी धान लदी ट्रैक्टर, फिर ..

नगर परिषद की घोर लापरवाही  के कारण कही जल जमाव तो कही सड़को पर पानी का बहाव होने के कारण नगर वासी परेशान हैं, उसके बाद भी कुम्भकर्णी नींद में सोए अधिकारियो के कान पर ज़ू तक नही रेंगती

- 8 माह पूर्व मुख्य मार्ग में खोदा गया था गड्ढा.

- लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहर के कई इलाकों में लगातार नगर परिषद की घोर लापरवाही  के कारण कही जल जमाव तो कही सड़को पर पानी का बहाव होने के कारण नगर वासी परेशान हैं, उसके बाद भी कुम्भकर्णी नींद में सोए अधिकारियो के कान पर ज़ू तक नही रेंगती.

नगर परिषद की लापरवाही का शिकार होकर नगर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में काली स्थान के पास मुख्य मार्ग पर धान लदी ट्रेक्टर अचानक बीच सड़क पर पलट गई, जिसके कारण पैदल यात्रा कर रहे कई लोग ट्रेक्टर के नीचे दबने से बाल- बाल बच गए. बीच सड़क पर ट्रैक्टर पलटते ही अफरातफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे. साथ ही गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. 

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक से बाइपास मुख्य मार्ग में लगभग 7 माह पहले नगर परिषद द्वारा नाला निर्माण के लिए पिच सड़क को काटकर नाले की पाइप लगाई गई थी. उस समय से लेकर आज तक नगर परिषद के द्वारा उस गड्ढे को भरा नही गया, जिसके कारण आये दिनों इस तरह की घटनाएं घटित होते रहती है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 8 महीने से इस सड़क के गड्ढे को ठीक नही किया गया, जिसके कारण आये दिन इस तरह की घटनाएं घटित होती रहती हैं.

इस बाबत नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबन सिंह ने बताया इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसी बात सामने आती है तो यथाशीघ्र सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा.











No comments