Header Ads

9वी वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का किया प्रदर्शन..

विद्यालय की स्थापना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उन्होंने सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में सभी तरह की शैक्षणिक तथा सह शैक्षणिक की गतिविधियां अत्यंत आवश्यक है

- वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन.

- फॉउंडेशन स्कूल में आयोजित था कार्यक्रम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फॉउंडेशन स्कूल में आयोजित नौवें वार्षिक खेल दिवस का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न खेल प्रस्तुत किया गया. वहीं इस अवसर पर विद्यालय में इंडोर गेम्स रूम का भी शुभारंभ किया गया.

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी राघवेंद्र सिंह गुब्बारे उड़ाकर किया. तत्पश्चात विद्यालय के चारों हाउस की परेड टुकड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई. जिलाधिकारी ने मैदान में  पहुंचकर खिलाड़ियों का निरीक्षण किया  तथा  उन्हें शुभकामनाएं दी. विद्यालय के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. तत्पश्चात  खेल का विधिवत शुभारंभ कराया गया.

खेल प्रतियोगिता के दौरान नर्सरी के बच्चों द्वारा आकर्षक ढंग की प्रस्तुति देखने लायक थी. खेल दिवस में वर्ग नर्सरी से वर्ग पंचम तक के सभी विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत भागीदारी के साथ आयोजित कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट ड्रिल प्रस्तुत किए गए. इस दौरान अभिभावकों के लिए अपने बच्चों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा ड्रिंक करते हुए देखना अत्यंत ही सुखद अनुभव था. आयोजित खेलों में स्पून रेस, जलेबी रेस, साइकिल रेस, बैलून रेस, स्किपिंग रेस, हंड्रेड मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर रेस जैसी प्रतियोगिताओं ने सभी दर्शकों को पूरे कार्यक्रम के दौरान बांधे रखा. उधर, गर्मियों के दिनों में आउटडोर गेम्स खेलने में हो रही परेशानियों को देखते हुए बच्चों के लिए इनडोर गेम्स रूम का भी शुभारंभ किया गया, जिसमें टेबल टेनिस, चेस, और कैरम जैसे गेम उपलब्ध कराए गए.

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक पी के मिश्रा ने बताया कि छोटे बच्चों के द्वारा हजारों लोगों की उपस्थिति में इस प्रकार के ड्रिल करना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है. बच्चों को एक सुदृढ़ व्यक्तित्व प्रदान करने की दिशा में ऐसे कार्यक्रमों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. विद्यालय की स्थापना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उन्होंने सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में सभी तरह की शैक्षणिक तथा सह शैक्षणिक की गतिविधियां अत्यंत आवश्यक है.

मौके पर विद्यालय के निदेशक का मीना दत्त ने बच्चों की हौसला अफजाई की तथा बतलाया कि बच्चों के समग्र विकास में खेलकूद की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने बच्चों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी. कार्यक्रम के आयोजन में खेल शिक्षक एस के तिवारी, सरदार सिंह, एस एस यादव, संगीत शिक्षक राजेंद्र पांडेय, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर अनुपमा पाठक, कामना श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं निधि गुप्ता ने ड्रिल इंस्ट्रक्टर तथा आरती देवी और अनिल चौबे ने उद्घोषक की भूमिका निभाई. विद्यालय प्रबंधक मनोज चौबे, संजीव सिंह, राजीव कुमार पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं कार्यक्रम के समापन के पश्चात अनिल ओझा द्वारा उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया गया.











No comments