मांगने से नहीं छीनने से सवर्णों को मिलेगा अपना हक- रुद्रा अभिषेक सिंह
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर देश आजाद होने तक सवर्णों ने अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया. तीस प्रतिशत आरक्षण लगाकर नौकरियों में तो प्रताड़ित किया ही जा रहा था.
- कैथी में समान अधिकार यात्रा के तहत सवर्ण जनसंपर्क कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
- 25 फरवरी को गांधी मैदान में जुड़ेंगे सभी सवर्ण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अब हमें अपना हक छीनना होगा. मांगने से हक़ नहीं मिलता. सरकार ने सवर्णों को एससी एसटी एक्ट के द्वारा बेड़ियों से जकड़ दिया. राजनेता सभी सवर्णों से बेईमानी कर रहे हैं. समान अधिकार यात्रा के शाहबाद प्रभारी रुद्रा अभिषेक सिंह ने ये बातें ब्रह्मपुर प्रखंड के कैथी ग्राम में आयोजित सवर्ण जागरूकता शिविर के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर देश आजाद होने तक सवर्णों ने अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया. तीस प्रतिशत आरक्षण लगाकर नौकरियों में तो प्रताड़ित किया ही जा रहा था, अब एससी-एसटी एक्ट लगाकर सवर्णों का जीवन नारकीय बना दिया गया है. दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव के समय केवल पार्टियों का झंडा ढोने तक ही सवर्णों को याद रखा जाता. उन्होंने कहा कि सवर्णों के हक के लिए आगामी 25 फरवरी को गांधी मैदान में सभी स्वर्ण जुटे तथा सरकार को अपनी शक्ति दिखाएं.
मौके पर समान अधिकार यात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह, श्री भगवान सिंह, रोहित सिंह, रैकवार मुनमुन सिंह, विशाल प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, सोनू पांडेय, महेश मिश्र, नितेश सिंह, राजू सिंह, राहुल दुबे, जय कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment