तस्करों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, 5 लाख से अधिक की शराब के साथ आठ गिरफ्तार, एक की तलाश जारी ..
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेश साह की दुकान में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. बरामद शराब में विभिन्न ब्रांड की शराब तथा बीयर की बोतलें शामिल हैं
- विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम.
- पकड़े गए आरोपितों को भेजा गया जेल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नव वर्ष को लेकर शराब कारोबारियों द्वारा शराब की बड़ी खेप इकट्ठा की जा रही है. हालांकि, पुलिस भी ऐसे अवैध कारोबारियों पर नजर रखे हुई है. जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है. जहां जिले में विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में शराब के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है.
शुक्रवार को पुलिस ने जिले के धनसोई बाजार स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी कर 25 पेटी में लगभग 162 पीस विभिन्न शराब तथा बीयर की बोतलें बरामद की, साथ ही साथ कारोबारी राजेश साह व उसके पुत्र मोनू कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष आलोक रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेश साह की दुकान में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. बरामद शराब में विभिन्न ब्रांड की शराब तथा बीयर की बोतलें शामिल हैं.
उधर, ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 86 कार्टून शराब के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बरामद शराब की कीमत तकरीबन 5 लाख से भी अधिक है. सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि नए साल के जश्न के लिए तस्करों द्वारा यह खेत गंगा के रास्ते उत्तर प्रदेश से लाई गयी थी, इसी बीच थानाध्यक्ष इकरार अहमद खान के नेतृत्व में पुलिस ने महाजी डेरा के पास घेराबंदी कर दी और बक्सर कोइलवर तटबंध के पास बने चने के खेत से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया गया. 86 कार्टन में पुलिस को 4128 बोतल क्रेज़ी रोमियो 375ml की शराब मिली है. पकड़े गए तस्करों में गोपाल जी यादव, मुन्ना यादव, रमेश कुमार यादव, मोनू यादव जो कि बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के निवासी हैं वहीं सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा के निवासी उमेश यादव तथा कोरानसराय थाना क्षेत्र का एक अन्य तस्कर गिरफ्तार किया गया. सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया,
वहीं बलिहार बधार से गुरुवार की शाम एक पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंझवारी गांव का पप्पू यादव अपने अन्य साथियों के साथ एक पेटी शराब लेकर बाइक से बलिहार के रास्ते मंझवारी जा रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी. जैसे ही वह अपने साथियों के साथ बलिहार बाजार होते हुए पास के बधार में पहुंचा, पुलिस वाहन को देख शराब की पेटी फेक भाग खड़ा हुआ. पेटी में से 180ml के 48 टेट्रा पैक बरामद हुए हैं. मामले में पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.
Post a Comment