Header Ads

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं को लेकर डीएम-एसपी का संयुक्त आदेश जारी ..

वहीं डीआरसीसी भवन में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने परीक्षा में तैनात सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने परीक्षा के दौरान पूरी सख्ती बरते जाने की हिदायत दी.

- जिलाधिकारी ने दंड अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग.
- बक्सर में बनाए गए हैं 15 परीक्षा केंद्र.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  आगामी 8, 9 तथा 10 तारीख को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए बक्सर में 15 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. वहीं डीआरसीसी भवन में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने परीक्षा में तैनात सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने परीक्षा के दौरान पूरी सख्ती बरते जाने की हिदायत दी और कहा कि संयुक्त आदेश को पूरी तरह लागू किया जाएगा. जिलाधिकारी ने परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने की हिदायत सभी मातहतों को दी. इस दौरान उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विकास जायसवाल तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

प्रत्येक कक्ष में कम से कम दो वीक्षकों को करना होगा  प्रतिनियुक्त:

जिलाधिकारी के आदेश में परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को प्रथम 25 परीक्षार्थियों के लिए दो वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. तत्पश्चात प्रत्येक 25 अभ्यर्थियों पर एक एक व्यक्ति की नियुक्ति की जा सकेगी. अगर किसी कक्ष में परीक्षार्थियों की संख्या 25 से भी कम होगी तो भी केंद्र अधीक्षक उस कक्ष दो शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करेंगे.

टेक्सबुक ले जाने की अनुमति, हस्तलिखित नोट पर मनाही:

परीक्षा के नियमों के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर टेक्स्ट बुक लेकर जा सकते हैं. केंद्रों पर एनसीआरटी, सीबीएसई अथवा आईसीएसई की टेक्स्ट बुक लेकर जाया जा सकता है. हालांकि, किसी विषय से संबंधित गाइड किसी पुस्तक की फोटो कॉपी अथवा हस्तलिखित नोट्स परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा भवन में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को अपना नाम एवं अनुक्रमांक अपनी पुस्तक पर स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा.

बक्सर में बनाए गए हैं 15 परीक्षा केंद्र:

बक्सर में कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज, बी बी हाईस्कूल, एमवी कॉलेज, फाउंडेशन स्कूल, पीसी कॉलेज, एलबीटी कॉलेज, केएनएस कॉलेज, एमपी हाईस्कूल, इंदिरा उच्च विद्यालय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली, बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली, आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार, के के मंडल महिला महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
























No comments