Header Ads

शिक्षा विभाग की सुरक्षा में "नियोजन फ़ाइल" चोरों ने लगाई सेंध, चर्चाओं का बाज़ार गर्म .

सरकार के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन जहां एक तरफ अवैध शिक्षकों की जांच के लिए जिलों से पत्राचार कर रहे हैं, वही बक्सर में तो नियोजन की फाइलें ही चोरी कर ली गई. 
चोरी के बाद खुली अलमारी दिखाती प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी( फोटो साभार: जागरण)

- नियोजन की फाइलों तथा जरूरी दस्तावेजों की हुई है चोरी.
- विभाग का कैमरा भी निकाल ले गए चोर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यूं तो शिक्षा विभाग में तरह-तरह के चमत्कार होते रहते हैं लेकिन कुछ चमत्कार ऐसे होते हैं जिनका गले से नीचे उतर पाना बड़ा मुश्किल होता है. ऐसा ही कुछ हुआ है सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जहां अज्ञात चोरों ने अपने हिसाब से चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

सरकार के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन जहां एक तरफ अवैध शिक्षकों की जांच के लिए जिलों से पत्राचार कर रहे हैं, वही बक्सर में तो नियोजन की फाइलें ही चोरी कर ली गई. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है जब चोरों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी के कार्यालय से वर्ष 2006, 2008 और 2012 की नियोजन की फाइलें गायब कर दी. साथ ही साथ शिक्षकों के मूल अंक प्रमाण पत्र भी चोरी कर लिए गए. यही नहीं अहिरौली एवं जासो पंचायत की संचिका तथा लोकेश त्रिपाठी से संबंधित संचिका भी चोरी कर ली गई है. वहीं विभाग का कैमरा भी चोरी कर लिया गया है.

मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार ने बुधवार को जब कार्यालय खोला तो देखा कि बीआरसी और बीईईओ के कार्यालय का ताला टूटा हुआ है. उसने इसकी सूचना तत्काल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी को दी सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि नियोजन संबंधित फाइलें तथा अन्य कागजात चोरी हो गए हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह चोरी उस कार्यालय में हुई है जहाँ नाइट गार्ड भी मौजूद रहते हैं. शिक्षा विभाग के विश्वस्त सूत्रों की माने तो इस तरह की चोरी की घटना अपने आप में किसी बड़े घोटाले का संकेत है. बहरहाल, इस बड़ी घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
























No comments