Header Ads

पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप मिली दो बच्चियां, नहीं हो पा रही पहचान ..

बच्चियों की उम्र लगभग तीन से 5 वर्ष के बीच है. दोनों बच्चियां अपना नाम बता पाने में असक्षम हैं.

- स्थानीय लोगों ने नगर थाने में पहुंचाया
- 3 से 5 वर्ष है बच्चियों की उम्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप भटकती हुई दो बच्चियां मिली है. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नगर थाना में पहुंचाया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा उनके परिजनों की तलाश की जा रही है. हालांकि, पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली है.

मामले में नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि दोपहर तकरीबन 2:00 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने इन दो बच्चियों को नगर थाना पहुंचाया. बच्चियों की उम्र लगभग तीन से 5 वर्ष के बीच है. दोनों बच्चियां अपना नाम हीना तथा जूली बता रही है तथा पिता का नाम मंटू एवं माता का नाम रुखसाना कह रही हैं. हालांकि, वह अपना पता बता पाने में असक्षम हैं. हम अपने पाठकों से भी अनुरोध करते हैं कि अगर वह इन इन बच्चियों को इनके अभिभावकों तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं, तो जरूर करें.
























No comments