Header Ads

सात निश्चय योजनाओं में तेजी लाने के लिए अधिकारियों की क्षमतावर्धन कार्यशाला का हुआ आयोजन ..

सात निश्चय योजना के तहत शौचालय निर्माण योजना में सुस्ती को लेकर जिलाधिकारी बेहद गंभीर है. उन्होंने जियो टैगिंग को तेज करते हुए शौचालय प्रोत्साहन राशि का त्वरित भुगतान करने की बात कही है.

- अनुमंडलाधिकारी की बैठक में दिए गए निर्देश.
- पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को पूरी क्षमता का उपयोग करने की कही गई बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर नल-जल एवं गली-नाली के कार्यों के पर्यवेक्षण तथा उन में गति लाने के लिए पंचायत स्तरीय निश्चय प्रभारियों की क्षमता वर्धन कार्यशाला रेड क्रॉस भवन में आयोजित की गई. बैठक में सभी प्रभारियों से काम में और अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

मौके पर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत शौचालय निर्माण योजना में सुस्ती को लेकर जिलाधिकारी बेहद गंभीर है. उन्होंने जियो टैगिंग को तेज करते हुए शौचालय प्रोत्साहन राशि का त्वरित भुगतान करने की बात कही है. ऐसे में सभी स्तरों पर संबंधित पदाधिकारियों को अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करना होगा.
























No comments