Header Ads

जियो टैगिंग की स्थिति पर बिफरे जिलाधिकारी मातहतों को कहा "ऐसे काम नहीं चलेगा" ..

बैठक में जिलाधिकारी ने जियो टैगिंग पर बिफर पड़े और इस पर अप्रसन्नता जताई. इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को झाड़ भी लगाई.

- समाहरणालय सभाकक्ष में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक
- 11 दिसंबर को मनाया जाएगा जियो टैगिंग दिवस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने जियो टैगिंग पर बिफर पड़े और इस पर अप्रसन्नता जताई. इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को झाड़ भी लगाई.
जिले में चल रहे शौचालय निर्माण के उपरांत जियो टैगिंग की स्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस तरह से काम नहीं चलेगा. काम में और तेजी लानी होगी. उन्होंने अविलंब तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण दिसंबर में पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया. इस दौरान कुशल युवा कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई.

बैठक में अब तक की स्थिति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा कैंप लगाकर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि 11 दिसंबर को जिले में जियो टैगिंग दिवस मनाया जाएगा. बैठक में उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विकास कुमार जायसवाल, डीआरडीए निदेशक शशिकांत पासवान समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.
























No comments