Buxar Top News: डीआरडीए निदेशक नसीबलाल दास को दी गयी श्रद्धांजलि, सहयोगियों ने कहा, कर्तव्यनिष्ठा में किया शरीर का त्याग ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को समाहरणालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें डीआरडीए निदेशक नसीब लाल दास की असामयिक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा ने की। इस दौरान अधिकारी व कर्मियों ने निदेशक की असामयिक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यबोझ तले दबे निदेशक अपना इलाज सही ढंग से नहीं करा पाए और असमय मृत्यु के शिकार हो गए | वक्ताओं ने कहा कि वरीय अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किस अधिकारी को कितना कार्य दिया जा रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. नसीबलाल दास की पहचान अच्छे अधिकारी के रूप में थी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। बताते चलें कि डीआरडीए निदेशक होने के अलावा उनके पास जिला पंचायती राज पदाधिकारी का प्रभार था। इसके अलावा वह जन शिकायत के अपर समाहर्ता थे। यही नहीं, विकास शाखा के वरीय प्रभारी, स्वच्छता अभियान के नोडल पदाधिकारी तथा डुमरांव के वरीय प्रभारी पदाधिकारी थे। रविवार को सहरसा में उनके पैतृक आवास में उनकी मृत्यु हुई।
वहीं उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि स्व. नसीबलाल दास जी काम के प्रति इतने सजग एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे कि उन्हें अपने शरीर का भी ध्यान नहीं रहता था जिसके परिणामस्वरूप वह सही ढंग से अपना इलाज भी नहीं करा सके | जबकि वह हाईब्लड प्रेशर के अलावा मधुमेह व किडनी के मरीज थे। जो अंततः उनके लिए प्राणघातक साबित हुआ |
मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Post a Comment