Header Ads

Buxar Top News: राखी बाँध कर लिया वृक्षों की रक्षा का संकल्प, उपहार में दिए गए पौधे ...






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में मंगलवार को रक्षा बंधन के दिन विभिन्न प्रखंडो की सैकड़ो महिलाओ ने पेड़ो में राखी बांध कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया  ।मौके पर सैकड़ो  भाइयो द्वारा बहनों को उपहार  में पौधा दे कर धरती को हरा भरा करने काप्रयास किया गया। आसा- पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार ने बताया कि आसा- पर्यावरण सुरक्षा द्वारा पूरे बिहार में पर्यावरण सुरक्षा हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज रक्षा बंधन के दिन बहनो और भाइयो से अपील की गई थी जिसके प्रतिउत्तर में सैकड़ो की संख्या में भाइयो और बहनो द्वारा आज पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया।बक्सर में के आर पी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर भवन के पास स्थित पार्क में पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसमें सैकड़ों महिलाओ ने पौधें को राखी बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । मौके पर आस के राज्य संयोजक विपिन कुमार ,सुरेन्द्र प्रताप सिंह, रोहित कुमार ,विकाश कुमार,चौसा प्रेरक संघ की उपाध्यक्ष नीलम सिंह ,रीता कुमारी ,कंचन देवी ,कमला देवी, सुमित्रा कुमारी,संगीता कुमारी,अन्नू कुमारी ,खुशी कुमारी,कृतना,हरेंद्र कुमारसहित कई  अन्य लोग शामिल रहे।वहीदूसरी तरफ धनसोई में
 आसा- पर्यावरण सुरक्षा के तत्वाधान में स्थानीय जंगलिया बाबा आश्रम के प्राँगण में सोमवार को रक्षा बंधन के मौके पर पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आसा- पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार ने लोगो संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा आज हमारे जीवन का मूल कर्त्तव्य है क्यो की आने वाले समय मे पर्यावरण असंतुलन हमारे जीवन के लिए खतरे की घंटी  है आज रक्षा बंधन का त्योहार है जिस प्रकार हम आज अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध कर अपने सुरक्षा का वचन लेते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना करते है उसी प्रकार आज हमें वृक्ष को राखी बांध इनके सुरक्षा का संकल्प लेना होगा तभी हम सब सुरक्षित रहते हुए खुली हवा में सांस ले सकते है मौके पे उपास्थि लोगो द्वारा पेड़ो को रक्षा सूत्र बांध कर उनको बचाने का संकल्प लिया गया । वही कई भाइयो द्वारा अपनी बहनो को उपहार में वृक्ष दे कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया।समारोह मे शिक्षक अश्वनी कुमार लाल,टोडरमल प्रसाद, राजपति राम ,अनिल कुमार पांडेय,राकेश रंजन पाठक, शिव जी प्रसाद, विजय राम,चंदन कुमार सिंह, कोमल प्रिया,सलोनी,पंखुड़ी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।अंत मे राज्य संयोजक विपिन कुमार द्वारा अतिथियो को पौधा उपहार में दे कर सम्मानित किया गया। वही दूसरी तरफ कंकरिया गांव में आसा-पर्यावरण सुरक्षा अभियान के तहत के आर पी बंस नारायण सिंह के नेतृतव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ बहनो द्वारा वृक्ष को भाई मानकर उसेराखी बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया । मौके पर मालती देवी, सलोनी कुमारी,अभिलाषा कुमारी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।









No comments